Loading

भिवानी :

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जजपा पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल की नीतियों एवं विचारधारा पर चलने वाली पार्टी तथा उन्ही के दिखाए मार्ग पर चलते हुए प्रत्येक जन के हित की दिशा में कार्य कर रही है। जिसका उदाहरण जजपा ने सरकार की सहयोगी पार्टी के रूप में आमजन हित में कार्य कर प्रदेश की जनता के समक्ष पेश किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं की बदौलत ही जजपा ने सरकार में भागीदारी निभाते हुए आमजन के हित की अनेक योजनाएं लागू करवाई, जिसका फायदा आगामी कई वर्षो तक प्रदेश की जनता को मिलता रहेगा।

जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शनिवार को हिसार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भिवानी जिला के बवानीखेड़ा हल्का के गांव घुसकानी, मंढ़ाणा, बवानीखेड़ा, जीता खेड़ी, मिलकपुर, सिकंदरपुर, औरंगनगर, पपोसा, जमालपुर, रोहणात आदि गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने हिसार लोकसभा क्षेत्र से जजपा प्रत्याशी नैना चौटाला के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की। डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि सरकार का गठन होते ही कुछ समय बाद करोना महामारी ने सभी को घरों में कैद कर दिया और उसे अभी उभरे ही थे कि किसान आंदोलन शुरू हो गया। जिसकी बदौलत प्रदेश में सरकार का बहुत सारा कीमती समय बर्बाद हुआ। उन्होंने कहा कि जब सरकार बनी तो कार्यकर्ताओं में एक आस कि किरण जगी थी, अब कुछ जनहित में काम होंगे। उन्होंने कहा कि महामारी व किसान आंदोलन कारण कार्य अधूरे रह गए, जिसका जजपा को भी अफसोस है। लेकिन कार्यकर्ता मायूस ना हो तथा अबकी बार लोकसभा चुनाव में जजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाकर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाए।

ताकि जनता जजपा की सरकार बनाकर अपने अधूरे कार्यो को पूरा करवा सकें। डा. अजय चौटाला ने कहा कि नैना चौटाला सांसद बन इस क्षेत्र के लोगो की आवाज बन क्षेत्र की उन्नति के हर संभव प्रयास करेंगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जोगेंद्र बागनवाला, विजय सिंह गोठड़ा, राजवीर तालु, जगदीश धनाना, दीपक सिवाड़ा, गुड्डी लांग्यान, सुनीता सिहाग, फोर्ड धनाना, जसवीर जमालपुर, शंकर आहूजा, पंकज मेहता, संजय कारखाल, कपूर वाल्मीक, सेठी धनाना, शंकर आहुजा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *