बवानीखेड़ा।
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री बिसम्बर वाल्मीकि ने कहा कि प्रदेश सरकार अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए नई-नई कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। इससे अंत्योदय परिवारों के घरों में खुशहाली आ रही है। सरकार ने पात्र लोगों को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ऑन लाईन सिस्टम लागू किया है और जनकल्याणकारी योजनाओं को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा है। उन्होंने कहा कि कस्बा बवानीखेड़ा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय की अधूरी पड़ी चार दिवारी को पूरा करवाया जाएगा, जिस पर दस लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
वाल्मीकि शनिवार को कस्बा स्थित बस स्टैंड परिसर में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को हैप्पी कार्ड भेंट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बड़ी ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें अंत्योदय परिवारों के लोग साल में एक हजार कि.मी. की यात्रा फ्री कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत वे परिवार आते हैं, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए या इससे कम है।
उन्होंने कहा कि इस योजना से गरीब परिवारों के लोगों को बहुत बड़ा सहारा मिला है। कई बार ऐसा होता है कि हमें शहर में किसी जरूरी कार्य के लिए या अपनी सगे संबंधियों के पास दूसरे गांव जाना होता है, लेकिन जेब में पैसे नहीं होने के कारण जा नहीं पाते, लेकिन गरीब परिवारों की इस चिंता को प्रदेश सरकार ने समझा और दूर किया है। इससे अंत्योदय परिवारों के सदस्यों को बहुत बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब लोगों के जीवन उत्थान के लिए प्रतिबद्घ है। सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि गरीब व आम व्यक्ति का भला भाजपा सरकार ही कर सकती है। वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के दौरान जीएम रोड़वेज दीपक कुंडू ने बताया कि मुख्यालय से जिला में 56 हजार 538 लोगों के हैप्पी कार्ड प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से करीब साढ़े 32 हजार कार्ड दिए जा चुके हैं, शेष की प्रक्रिया जारी है।
मंत्री वाल्मीकि ने जनसंपर्क अभियान के तहत सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
हैप्पी कार्ड वितरण कार्यक्रम के बाद सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री वाल्मीकि ने गांव मिलकपुर, सिकंदरपुर और ढाणी कुशाल में लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांवों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। गांवों का शहरों की तर्ज पर विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने पंचायतों को और अधिक सशक्त बनाने का काम किया है। उन्होंने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से गांवों के विकास में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वïान किया।
इस दौरान यातायात प्रबंधक भरत परमार और डिपो मुख्य निरीक्षक जय किशन, मंडल अध्यक्ष अशोक खलेरा, विजय शर्मा व योगेंद्र जांगड़ा, मा. उमेश भारद्वाज, महामंत्री संजय ओड, महामंत्री अशोक, सचिन सरपंच बलियाली, रवि सरपंच सुई, जगन्नाथ महता, मनदीप वाल्मीकि, अधिवक्ता तिलकराज सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/clickindianews.in