भिवानी/बवानीखेड़ा :अभय ग्रेवाल
बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने 10 वर्षो की सरकार के दौरान प्रदेश के लोगों का भाईचारा बिगाडऩे का काम किया है तथा भाजपा अब उसी राह पर चलते हुए बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता को उनके खिलाफ रचने का षडय़ंत्र रच रही है। जिसका ताजा उदाहरण बीते दिनों एक वीडियो का वायरल होना है, जिसे तोड़-मरोडक़र उनके खिलाफ चलाया जा रहा है ताकि लोगों को उनके खिलाफ लोगों भडक़ाया जा सकें। प्रदीप नरवाल बवानीखेड़ा हल्के के विभिन्न गांवों के दोरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने स्थानीय परशुराम भवन में पूर्व विधायक डा. शिवशंकर भारद्वाज के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा भगवान परशुराम का आर्शीवाद लेकर जनसंपर्क अभियान के लिए रवाना हुए।
इस मौके पर प्रदीप नरवाल ने कहा कि वे जाति व धर्म के ऊपर उठकर जनसेवा के भाव से राजनीति कर रहे है। उन्होंने कहा कि वे 36 बिरादरी के बेटे है तथा ब्राह्मण समाज हमेशा से उनके लिए सर्वप्रिय व सर्वमान्य रहा है तथा जीवन भर रहेगा। लेकिन कुछ लोग राजनीतिक षडय़ंत्र रचकर भाईचारा खराब करने का षडय़ंत्र रच रहे है। प्रदीप नरवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में लोगों की ऐसी दुर्दशा हुई, जो आज तक कभी देखने को मिली। भाजपा की 10 वर्षो की सरकार में किसान, मजदूर, व्यापारी, खिलाड़ी, युवा सभी वर्ग सडक़ों पर रहे तथा सरकार से अपने हक मांगते रहे। लेकिन भाजपा ने आमजन हित की बजाए सिर्फ पूंजीपतियों के हित में काम करती रही। जिसका चलते प्रदेश की जनता 10 वर्षो तक बदहाली के आंसू बहाती रही तथा सरकार के जनप्रतिनिधि सत्ता सुख भोगने में व्यस्त रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग व परेशान जनता पांच अक्तूबर का बेसब्री से इंतजार कर रही है, ताकि जनविरोधी भाजपा को सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस की सरकार बनाई जा सकें। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही आमजन के हित में अनेक योजनाएं लागू की जाएगी।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/clickindianews.in