Loading

भिवानी:

दिव्य धर्म यज्ञ दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय गांव कालुवास स्थित सतलोक आश्रम मे तीन दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन 14 से 16 नवंबर तक किया जाएगा। भक्त जगवीर दास वकील, भक्त धर्मपाल दास, भक्त वजीर दास तथा भक्त बलवान दास ने बताया कि सतगुरु रामपाल महाराज के आर्शीवाद से सतलोक आश्रम भिवानी की प्रबंधन समिति के सेवादारों 14 से 16 नवंबर तक तीन दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस दौरान तीन दिनों तक संत गरीब दास महाराज द्वारा रचित अमर ग्रंथ साहेब की अमृतवाणियों का अखंड पाठ भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीनों दिन नि:शुल्क नाम दीक्षा दी जाएगी तथा 15 नवंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन एवं बिना दहेज की (रमैणी) शादियां करवाई जाएगी जाएगी। उन्होंने बताया कि भंडारे में वितरित किए जाने वाला प्रसाद लगातार बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिव्य धर्म यज्ञ दिवस के दिन संत कबीरदास महाराज ने भंडारे का आयोजन किया था तथा यह परंपरा भक्तों द्वारा उसी वक्त से लगाई अपनाई जा रही है तथा दिव्य धर्म यज्ञ दिवस को भंडारे व सामाजिक कार्यो के रूप में मनाया जाता है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/clickindianews.in