Loading

चंडीगढ़ , जतिन राजा 

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की एक महत्वपूर्ण बैठक बीते रोज गुरूग्राम में आयोजित हुई। बैठक के दौरान उद्योगों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विस्तृतय रूप से चर्चा हुई तथा उनके समाधान को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित करवाने का विचार-विमर्श बना। इसके उपरांत सीआईआई के चेयरमैन की नियुक्ति को लेकर बैठक में गहन मंथन हुआ तथा सर्वसम्मति से विनोद बापना के नाम पर मोहर लगी तथा विनोद बापना को सीआईआई गुरूग्राम जोन के चेयरमैन की जिम्मेवारी सौंपी गई।

गौरतलब होगा कि विनोद बापना सीआईआई गुरुग्राम जोन के वाईस चेयरमैन भी रह चुके है तथा कैपेरो मारूती के सीईओ भी है। वही अपनी नई जिम्मेवारी पर सीआईआई के गुरूग्राम जोन के चेयरमैन विनोद बापना ने कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा से उद्योग जगत से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के तौर पर समाधान करवाना है तथा अब उनकी जिम्मेवारियां और भी अधिक बढ़ गई तथा वे पहले से और अधिक तत्परता से कार्य करेंगे।

विनोद बापना ने अपने भविष्य की रणनीति की झलक दिखाते हुए कहा कि वे औद्योगिक क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या, बरसाती पानी की निकासी, गंदगी की समस्या के समाधान सहित अन्य समस्याओं को जोर-शोर से उठाएंगे तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों के समक्ष उद्योग जगत से जुड़ी समस्याओं को रखकर उनका जल्द से जल्द समाधान करवाने का काम करेंगे, ताकि औद्योगिक इकाईयां बिना किसी रूकावट व परेशानियों के अपना काम कर सकें। वही विनोद बापना को मिली नई जिम्मेवारी व उद्योग जगत की समस्याओं के समाधान के प्रति उनके जुनून को देखते हुए गुरूग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उन्हे बधाई दी।