नई दिल्ली(जतिन/राजा)
कभी एक जमाना था, जब महिलाएं सिर्फ घर की चारदीवारी को ही अपनी दुनिया समझती थी, लेकिन समय के साथ-साथ महिलाओं ने अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी सोच व दुनिया का दायरा बढ़ाया तथा आज महिलाएं ना केवल पृथ्वी, बल्कि अंतरिक्ष तक भी अपनी छाप छोड़ चुकी है। ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं का सम्मान ना केवल उन महिलाओं की प्रतिभा को सम्मान देता है, बल्कि अन्य महिलाओं को भी अपनी रूचि के अनुसार आगे बढक़र समाज व राष्ट्र का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करता है।
इसी कड़ी में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां हासिल कर चुकी महिलाओं के सम्मान मे पीएनजीआई द्वारा 5वां महिला उपलब्धि सम्मान समारोह का आयोजन गुरूग्राम के नजदीक स्थित लिंगाया ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साईंस (एलडीआईएमएस) में किया गया। जिसमें ना केवल गुरूग्राम, बल्कि देश भर से शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक सेवा, उद्यमिता, कला, खेल और साहित्य जैसे विविध क्षेत्रों से विशेष उपलब्धि हासिल कर चुकी महिलाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि मुंजाल शोवा लिमिटेड के फाऊंडर एंड एमडी योगेश मुंजाल, विशिष्ट अतिथि के तौर पर एएसके ऑटोमोटिव ग्रुप अध्यक्षा एवं सीएचआरओ ईभा लाल, रीजनल पीएफ कमीश्रर गुरूग्राम वेस्ट जोन विक्रम सिंह, वाईस चेयरमैन सचिन शर्मा व वॉटरमार्क एसोसिएट डायरेक्टर ऑफ प्यूपल जलाज शर्मा ने शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएनजीआई व सीआईआई गुरूग्राम जोन के चेयरमैन विनोद बापना ने की तथा आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए समाज व राष्ट्र के उत्थान में महिलाओं की भागीदारी व उनकी उपलब्धियों की सराहना को विशेष तौर पर जरूरी बताया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुंजाल शोवा लिमिटेड के फाऊंडर एंड एमडी योगेश मुंजाल ने कहा कि महिलाओं के सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह ना केवल नारी शक्ति को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम बनते है, बल्कि महिलाओं की संघर्षगाथा और सफलता की प्रेरक कहानियों को भी सार्वजनिक मंच पर लाने का काम करते है। जिससे समाज की अन्य महिलाएं भी प्रोत्साहित होती है।
इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष पीएनजीआई व सीआईआई गुरूग्राम जोन के चेयरमैन विनोद बापना ने कहा कि हर महिला के अंदर एक शक्ति है, बस उसे पहचानकर एक सही दिशा देकर समाज तक पहुंचाने की जरूरत है तथा यह सम्मान उसी पहचान और प्रेरणा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि उनका इस इस सम्मान समारोह के माध्यम से मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आगे बढऩे की प्रेरणा देना था।
इस मौके पर एएसके ऑटोमोटिव ग्रुप की अध्यक्षा एवं सीएचआरओ ईभा लाल ने कहा कि पीएनजीआई जैसी संस्थाएं समाज में सकारात्मक बदलाव की वाहक बन रही है, जो महिलाओं के संघर्ष व सफलता की कहानी को प्रत्येक जन तक पहुंचाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हर उस महिला को समर्पित था जो हर दिन कुछ नया करती है, समाज में बदलाव लाती है, और अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बनती है।
इस दौरान मीडिया कोर्डिनेटर को एवार्ड जर्नलिस्ट जतिन को दिया गया।पीएनजीआई फाउंडर मेंबर जोहा अशफ़ाक़ एहमद व बिजनेस एडवाइजर आशु कश्यप ने सभी एवार्ड विजेताओं को शुभकामनायें दी।
समारोह में इन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
मुंजाल शोवा लिमिटेड, कैपेरो मारुती, दैनिक चेतना,
पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, बैक्सी लिमिटेड, सुब्रोस लिमिटेड (नोएडा प्लांट), रॉयल साइबर प्राइवेट लिमिटेड, पोटिस्ट्री इंडिया, सुब्रोस लिमिटेड (मानेसर), ए पॉल सॉफ्टवेयर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, क्राउनस्टैक टेक्नोलॉजीज, ट्रैक कंपोनेंट्स लिमिटेड, आलोक मास्टरबैचेज प्राइवेट लिमिटेड, हिताची एस्टेमो गुरुग्राम पावर ट्रेन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, यूफ्लेक्स लिमिटेड, हॉलिस्टर मेडिकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आईआर क्लास सिस्टम एंड सॉल्यूशंस, क्लैरिटी कंसल्टेंट एचआर कंसल्टेंट, शारदा यूनिवर्सिटी, गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, मेन कैंपस, दिल्ली, मेटाकॉग्ज विश्व, ट्रॉ कंसल्टिंग सर्विसेज, सिट्रिन कूपरमैन, डीएचआई इंटरनेशनल मेडिकल गु्रप, क्लाउड एनालॉजी सीआरएम स्पेशलिस्ट लिमिटेड, कलाकृति, आरईए गु्रप, रूप पॉलिमर्स लिमिटेड, लिंगया ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस, एलएंडडी पॉश एंड पोक्सो कंसल्टेंट, एसएसआर ऑक्शन बिज़, एसबीएसएस कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।