अभय ग्रेवाल
चांग।
गांव चांग में सूर्या यूथ बिग्रेड लाईब्रेरी में महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान सुर्या यूथ बिग्रेड के सदस्यों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में जय शिवा सरदार की, जय राणा प्रताप की और महाराणा प्रताप अमर रहे के नारे लगाए गए।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए सूर्या प्रताप ने कहा कि महाराणा प्रताप महान योद्धा और आत्मसम्मान व देशभक्ति की बेजोड़ मिसाल थे। महाराणा प्रताप का जीवन एक छात्र के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहा है। उनके जीवन से सभी छात्र शिक्षा ले सकते है, जिससे वे एक सफल और जिम्मेदार नागरिक बन सकते है।
सूर्या युथ बिग्रेड के प्रधान मुकेश परमार महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जगन्नाथ जांगड़ा, रॉबिन बाल्मीकि, साहित भारद्वाज, विकास परमार, हिमांशु बंसल, पूनम परमार, कमलेश परमार, सरिता शोखावत, शितल, आरती, रविना व रशिका मौजूद रही।