टोल प्लाजा स्थानांतरित होने से दैनिक यात्रियों की सुविधा पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव : विनोद बापना।
खेडक़ी दौला टोल प्लाज़ा को किया जाएगा मानेसर से आगे पंचगांव में स्थानांतरित : विनोद बापना।
गुरूग्राम (जतिन/राजा) :
दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच‑48) पर गुरुग्राम स्थित खेडक़ी दौला टोल प्लाज़ा को मानेसर से आगे पंचगांव में स्थानांतरित करने के लिए केंद्र सरकार ने आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार व केंद्रीय सडक़, परिवहन व राजमार्ग मंत्री मंत्री नितिन गडकरी के इस निर्णय से करीबन 15 किमी तक की टोल‑ फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी तथा दिल्ली से मानेसर तक यात्रा भी सुगम होगी, जिससे हजारों ऑफिस‑गोअर्स को विशेष राहत मिलेगी। केंद्र सरकार के अनुसार यह परियोजना अगले 6 महीनों में शुरू होने की संभावना है। यह बात सीआईआई गुरुग्राम जोन के चेयरमैन व कैपेरो मारूति के सीईओ विनोद बापना ने जारी ब्यान में कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले पर आभार जताते हुए कहा कि इस फैसले से ना केवल ट्रैफिक की समस्या दूर होगी, बल्कि हजारों दैनिक यात्रियों के सुविधा पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
विनोद बापना ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार भी व्यक्त किया और कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से उन हजारों लोगों की मांग भी पूरी होगी, जो लंबे समय से टोल प्लॉजा के स्थानांतरण की मांग उठा रहे थे। उन्होंने कहा कि जब प्लाजा को गुडग़ांव से 15 किलोमीटर दूर ले जाया जाएगा तो दिल्ली और मानेसर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को टोल नहीं देना पड़ेगा, जिससे उन्हे आर्थिक लाभ भी होगा।
विनोद बापना ने कहा कि एनएचएआई मल्टी लेन फ्री फ्लो टोल संग्रह प्रणाली अपनाएगा। वही जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार ने राजमार्ग प्राधिकरण को करीबन 28 एकड़ जमीन भी मुहैया करवाई है। उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रैस की ओर से जयपुर की और जाने वाले यातायात को इस बिंदु पर फिर से उपयोगकर्ता शुल्क के रूप में टोल का भुगतान ना करना पड़े, इसके लिए एक एकीकृत प्रणाली बनाने का भी निर्णय लिया गया है। कैपेरो मारूति के सीईओ विनोद बापना ने कहा कि करीबन 27 किलोमीटर लंबे इस दिल्ली-गुडग़ांव एक्सप्रैस के लिए बनने के बाद यात्रियों को सिरहौल (दिल्ली-गुडग़ांव सीमा) और खेडक़ी दौला टोल प्लाजा पर यूजर फीस देनी पड़ रही थी। वर्ष 2014 में दिल्ली-गुडग़ांव सीमा पर टोल वसूली बंद कर दी गई थी, जिससे दिल्ली के धोला कुआ और खेडक़ी दौला के बीच यात्रा करने में यात्रियों को राहत मिली थी।