Loading

भिवानी। 
अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर गांव चांग में सुपर पॉवर जिम में एक योग शिविर का आयोजन किया गया।

योग शिविर में योग बंटी मिढा द्वारा करवाया गया। शिविर में करीब 20 योग साधकों ने भाग लेते हुए योगाभ्यास किया व शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का संकल्प लिया।

सुपर पॉवर जिम कोच बजरंग चौहान ने बताया कि स्वस्थ्य जीवन के लिए योग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति करीबन 5 हजार साल पुरानी है तथा योग प्राचीन पद्धति है। जिसका जन्म भारत में ही हुआ। उन्होंने कहा कि योग प्राचीन जीवन पद्धति है। जो हमें स्वस्थ जीवन जीना सिखाती है।