भिवानी।
गांव मिताथल की बेटी शीतल पानू ने कैट 2025 में 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। वह वर्ष 2024 में दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा रही है।
वे भारतीय प्रौघोगिकी संस्थानी जौधपूर में एमबीर पाठ्यक्रम की पढ़ाई करेंगी। शीतल ने बताया कि वह कैट परीक्षा 2025 के लिए दिल्ली विष्वविद्यालय में पढ़ते हुए तैयारी कर रही थी, जिसमें उसने सफलता हासिल की है।
शीतल ने बताया कि उसने अपने चाचा नवीन पानू से सीख लेते हुए यह परीक्षा पास की है, क्यों उनके चाचा भी गुरूग्राम में एक बड़े बिजनेसमैन है। शीतल का सपना है कि वे आगे चलकर एक बड़े स्तर का कारोबार कर सके।
शीतल के पिता राकेश पानू ने कहा कि शीतल ने यह साबित कर दिया के अनुषासन और दृड़ संकल्प से हर चुनौती को पार किया जा सकता है। वे शीतल की सफलता पर बेहद खुश है।
शीतल ने अपनी सफलता का श्रेय स्वर्गीय सुनील पानू ,चाचा नवीन पानू व पापा राकेश पानू सहित पूरे परिवार को दिया है।