भिवानी, अभय ग्रेवाल
गांव चांग निवासी 19 साल के संकेत की सोनीपत राई क्षेत्र में एक मसाला फैक्टरी की चौथी मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। सोनीपत पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। गांव चांग गमगीन माहौल में संकेत का अंतिम सस्कार किया गया।
भिवानी भगत सिंह चौक पर सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुजारा करने वाले बलबीर ने बताया कि संकेत पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था। करीब महिने पहले उसकी राई क्षेत्र में स्थित एक मसाला फैक्टरी में इंटर्नशिपलगी थी। संकेत की इंटर्नशिप अगले दो दिनों में पुरी होने वाली थी, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। दलबीर ने बताया कि हमने उसके दोस्तों से पता किया तो उन्होंने भी यही बताया है कि संकेत कंपनी की चौथी मंजिल पर गया हुआ था, वह नीचे उतरते वक्त सेल्फी लेने लगा इसी दौरान वह नीचे गिर गया।
नीचे गिरने से संकेत को गंभीर चौट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि कंपनी प्रबधन ने संकेत के पिता को घटना के समय की सीसीटीवी फूटेज भी दिखाई है। संकेत अपने पिता का एकलौता बेटा था, संकेत की एक बड़ी बहन है जो भिवानी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है।