Loading

भिवानी, अभय ग्रेवाल

जिला भिवानी से अन्य जिलों में सीईटी की परीक्षा देने वालों की सुविधा के लिए सरकार एवं डीसी साहिल गुप्ता के निर्देशानुसार स्थानीय रोड़वेज प्रशासन ने जिला के सभी बस स्टैंड से 26 व 27 जुलाई को बसों की रवानगी का टाईम टेबल निर्धारित किया है। इसके साथ ही बसों के बारे में पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन हेल्पलाइन नंबरों से कोई भी परीक्षार्थी बस का टाईम-टेबल की जानकारी ले सकता है।
उल्लेखनीय है कि 26 व 27 जुलाई को सीईटी की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। सबुह की शिफ्ट (सत्र) में 10 से 11:45 बजे तक तथा सांय शिफ्ट (सत्र) में 3:15 से 5 बजे तक परीक्षा होगी। जीएम रोड़वेज दीपक कुंडू ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोहतक में परीक्षार्थियों को ले जाने हेतू भिवानी से सुबह होने वाली परीक्षा के लिए पहली बस का समय प्रात: 05:30 बजे व दूसरी बस का समय सुबह 06:30 बजे और सांय की शिफ्ट के लिए पहली बस 11:00 व दूसरी बस 11:30 बजे चलेगी।

इसी प्रकार से तोशाम से चलकर भिवानी से रोहतक प्रात: 05:00 व 06:00 बजे और 11:00 व 12:00 बजे चलेगी। बहल से चलकर कैरू से भिवानी से रोहतक पहली शिफ्ट हेतू प्रात: 04:00 व 05:30 बजे और दूसरी शिफ्ट हेतू 11:00 व 11:30 बजे बस चलेगी। सिवानी से चलकर तोशाम से होते हुए भिवानी से रोहतक पहली शिफ्ट हेतू बस प्रात: 04:00 व 05:00 बजे और दूसरी शिफ्ट हेतू 10:30 व 11:00 बजे चलेगी। लोहारू से चलकर ढिग़ावा से जुई होते हुए भिवानी से रोहतक पहली शिफ्ट हेतू बस प्रात: 04:00 व 05:00 बजे और दूसरी शिफ्ट हेतू 10:30 व 11:00 बजे बस चलेगी।

बवानीखेडा से चलकर भिवानी से रोहतक पहली शिफ्ट हेतू बस प्रात: 05:00 व 6:00 बजे और दूसरी शिफ्ट हेतू 11:00 व 12:00 बजे बस चलेगी। मुंढाल से चलकर वाया महम होते हुए रोहतक जाने वाली बस का समय प्रात: 05:30 व 6:00 बजे और दूसरी शिफ्ट हेतू 11:30 व 12:00 बजे बस चलेगी। कैरू से चलकर भिवानी से रोहतक जाने वाली बस का समय प्रात: 05:00 व 5:&0 बजे और सांय की शिफ्ट हेतू 11:00 व 11:30 बजे बस चलेगी। जुई से चलकर भिवानी से रोहतक जाने वाली बस का समय प्रात: 05:00 व 5:30 बजे और दूसरी शिफ्ट हेतू 11:00 व 11:30 बजे बस चलेगी। ईश्रवार से चलकर कतवार हेाते हुए संडवा वाया तोशाम से भिवानी से रोहतक जाने वाली बस का समय प्रात: 04:30 व 5:00 बजे और सांय शिफ्ट हेतू 10:30 व 11:00 बजे बस चलेगी।
भिवानी से महेन्द्रगढ़ के लिए परीक्षार्थियों को ले जाने के लिए भिवानी बस स्टैंड से चलकर महेन्द्रगढ़ व नारनौल जाने वाली बस का समय पहली शिफ्ट के लिए प्रात: 04:00 व 05:30 बजे और सांय शिफ्ट हेतू 10:30 व 11:00 बजे बस चलेगी। इसी प्रकार से तोशाम से चलकर जुई, बाढड़ा, सतनाली व महेन्द्रगढ़-नारनौल जाने वाली बस का समय प्रात: 04:00 व 05:30 बजे और सांय शिफï्ट हेतू 10:30 व 11:00 बजे बस चलेगी।

बहल से चलकर लोहारु वाया सतनाली से महेन्द्रगढ़-नारनौल जाने वाली बस का समय प्रात: 04:00 व सांय शिफ्ट का समय 05:30 बजे और सांय शिफ्ट हेतू प्रथम बस 10:30 व दूसरी बस 11:00 बजे चलेगी। सिवानी से चलकर ईश्रवाल से ओबरा से लोहारु वाया सतनाली होते हुए महेन्द्रगढ़-नारनौल जाने वाली बस प्रात: 04:00 व 05:30 बजे और सांय शिफ्टहेतू 10:30 व 11:00 बजे बस चलेगी। लोहारु से चलकर सतनाली व महेन्द्रगढ़-नारनौल जाने वाली बस का समय प्रात: 05:00 से 06:00 बजे और 11:00 व 11:30 बजे चलेगी।

बवानीखेडा से चलकर भिवानी वाया दादरी से महेन्द्रगढ़-नारनौल जाने वाली बस का समय प्रात: 04:00 व 05:30 बजे और सांय शिफ्ट हेतू 10:30 व 11:00 बजे बस चलेगी। मुंढाल से चलकर तालु, धनाना, भिवानी, दादरी, महेन्द्रगढ़ होते हुए नारनौलजाने वाली बस का समय प्रात: 05:00 व 5:30 बजे और सांय शिफ्ट हेतू 10:30 व 11:00 बजे बस चलेगी। कैरू से चलकर बाढड़ा, महेन्द्रगढ़ होते हुए नारनौल जाने वाली बस का समय प्रात: 05:00 व 5:30 बजे और सांय शिफ्ट हेतू 10:30 व 11:00 बजे बस चलेगी। जुई से चलकर बाढड़ा, महेन्द्रगढ़ होते हुए नारनौल जाने वाली बस का समय प्रात: 05:30 व 6:00 बजे और सांय शिफ्ट हेतू 11:00 व 11:30 बजे बस चलेगी।

ईश्रवार से चलकर हसान, ओबरा, सिंघानी, बाढड़ा होते हुए महेन्द्रगढ़ व नारनौल जाने वाली बस का समय प्रात: 05:00 व 5:30 बजे और सांय शिफ्ट हेतू 10:30 व 11:00 बजे बस चलेगी।
जिला सोनीपत में परीक्षार्थियों को ले जाने के लिए भिवानी से चलकर रोहतक होते हुए सोनीपत जाने वाली बस पहली शिफ्ट हेतू प्रात: 04:&0 व 05:00 बजे और सांय शिफ्ट 09:30 व 10:00 बजे चलेगी। इसी प्रकार से तोशाम से चलकर भिवानी से रोहतक से सोनीपत की बस का समय प्रात: 04:00 व 04:30 बजे और दूसरी शिफ्ट हेतू 09:00 व 09:30 बजे चलेगी। बहल से चलकर कैरू से भिवानी से रोहतक से सोनीपत की बस का समय प्रात: 04:00 व 04:30 बजे और 09:00 व 09:30 बजे चलेगी।

सिवानी से चलकर तोशाम से भिवानी से रोहतक से सोनीपत जाने वाली बस का समय प्रात: 04:00 व 04:30 बजे और 09:00 व 09:30 बजे चलेगी। लोहारु से चलकर ढिग़ावा से जुई से भिवानी से रोहतक से सोनीपत का समय प्रात: 04:00 व 04:30 बजे और 09:00 व 09:30 बजे चलेगी। बवानीखेडा से चलकर भिवानी से रोहतक से सोनीपत का समय प्रात: 04:00 व 04:30 बजे और 09:00 व 09:30 बजे चलेगी।
भिवानी से जिला हिसार के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को ले जाने के लिए भिवानी से चलकर बवानीखेडा होते हुए हांसी वाया हिसार जाने वाली बस का समय प्रात: 06:00 व 06:30 बजे और दूसरी शिफ्ट 10:00 व 10:30 बजे बस चलेगी। तोशाम से चलकर हिसार, बहल से चलकर हिसार, सिवानी से चलकर हिसार, लोहारू से चलकर हिसार व बवानीखेड़ा से हिसार जाने वाली सभी बसों का समय पहली शिफ्ट प्रातः: 06:00 व 06:30 बजे और दूसरी शिफ्ट के लिए 10:00 व 10:30 बजे बस चलेगी।
जिला दादरी के लिए भिवानी से चलकर कितलाना से होते हुए दादरी जाने वाली बस का समय प्रात: 07:00 व 08:00 बजे और 11:00 व 12:00 बजे बस चलेगी। इसी प्रकार से बवानीखेडा से चलकर भिवानी वाया दादरी जाने वाली बस का समय प्रात: 06:00 व 07:00 बजे और सांय शिफ्ट के लिए परीक्षार्थियों को लेकर बस 10:30 व 11:00 बजे चलेगी।
– हेल्पलाइन नंबरों पर ले सकते हैं बसों के बारे में जानकारी
भिवानी बस स्टैंड का हेल्पलाइन नंबर 01664-242223 व इंस्पेक्टर इंद्र सिंह का मोबाइल नंबर 9416414147 हैं। इसी प्रकार से सिवानी बस स्टैंड के लिए मुख्य निरीक्षक बंसीलाल का मोबाइल नंबर 9416387683, बवानीखेड़ा बस स्टैंड के लिए निरीक्षक राम कुमार का मोबाइल नंबर 8708954600, बहल बस स्टैंड के लिए उप निरीक्षक नसीब 8708902121, तोशाम बस स्टैंड के लिए मुख्य निरीक्षक रतन सिंह का मोबाइल नंबर 9416231209 और लोहारू बस स्टैंड पर हेल्पलाइन के लिए डिपू इंचार्ज जय सिंह का मोबाइल नंबर 9466726949 व डाटा इंट्री ऑपरेटर मुकेश का मोबाईल नंबर 9950366641 हेल्पलाइन हेतू जारी किया गया है।