Loading

युवा जिला अध्यक्ष विकास कुमार की अगुवाई में शहर में निकाला जुलुस, किया प्रदर्शन

भिवानी।
शनिवार को नीट पेपर लीक व यूजीसी नेट पेपर घोटाला, एचसीएस भर्ती घोटाला मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस का धर्य जवाब दे गया। रोजाना हो रहे पेपर लीक मामलों को लेकर युवा कांग्रेस ने शहर में जुलस निकाला, शहर में प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि सतारूढ सरकार की ढिलाई की वजह से रोजाना पेपर लीक हो रहे है। जिसकी वजह से परीक्षा की तैयारी करने वाली प्रतिभागियों के साथ अन्याय है। अगर पेपर लीक मामला नहीं रूका तो वे पूरे प्रदेश में आंदोलन छेडऩे पर मजबूर होंगे।


युवा कांग्रेस ने पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी के आवास से युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास कुमार की अध्यक्षता में जुलूस आरंभ किया। जुलूस सब्जीमंडी से होता हुआ रोहतक गेट पहुंचा। यहां पहुंचने के बाद युवा कांग्रेस ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों का बखान किया और कहा कि भाजपा की नीतियों की वजह से आज आए दिन पेपर लीक हो रहे है। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि विगत में नीट पेपर लीक मामले में सरकार की इस तरह की परीक्षाओं की विश्वसनियता पर सवालिया निशान लगा दिया। यूजीसी के जेआरएफ व नेट जैसी परीक्षाओं के प्रशन पत्र लीक होना सरकार की परीक्षा आयोजन करवाने वाली एजेंसियों की संलिप्ता होने से इंकार नहीं किया जा सकता। या यू कहिंए कि उक्त एजेंसियों के भ्रष्टाचारियों तक तार जुड़े है। ऐसे में परीक्षाओं की कई वर्षो से तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के साथ घोर अन्याय है। केंद्र सरकार से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बर्खास्त करने, पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई व सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज से कराए जाने की मांग की। साथ हीी उन्होंने उक्त परीक्षा में एससी व बीसी के कंैडीडेट की सीटें खाली रख कर उनके साथ अन्याय किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि वे भाजपा सरकार की इन नीतियों के विरोध में अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाने पर मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग हो चुकी है। जनता अब सता परिवर्तन का मन बना चुकी है। उन्होंने प्रदेश में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में सरकार बनने का दावा किया है।
इस मौके पर नपा के पूर्व चेयरमैन सुभाष तंवर,प्रदेश महासचिव शक्ति सिंह गाढ़ा, पूर्व युवा प्रधान जयदेव तंवर, श्रीकांत परमार युवा अध्यक्ष बवानीखेड़ा, प्रवीन जांगड़ा युवा उपाध्यक्ष, नसीब खान महासचिव, मास्टर रामधारी शर्मा, दक्षित बडेसरा, मनोज तिगड़ाना, राकेश तिगड़ाना, डॉ. गजेंद्र, राजेश तंवर, एडवोकेट नरेश, भोलू धनाना, कपिल बूरा, नरेश दलाल,अमित तंवर, मास्टर सतीश तंवर पालूवास, विनोद तंवर, अनूप, देवेंद्र रेढ़ू, मुकेश नाथूवास, दलबीर, अजीत रिवाड़ी, राक्कू सरपंच, मास्टर दिनेश शर्मा, सुरेश ठेकेदार, अजीत सरपंच, हरिओम कलिंगा, ग्रेनेट शर्मा, काला मुंढाल, पवन ढुल, कटवा शर्मा,डॉ. फुल सिंह, रोहित दुहन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *