Loading

बारबाडोस।

भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। शनिवार रात फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया। बारबडोस में इंडिया ने पहले बैटिंग चुनी। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी।

विराट कोहली ने 76 रन की पारी खेली। वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वहीं, 2 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

रोचक फैक्ट
भारत अजेय रहते हुए टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बनी। टीम ने फाइनल से पहले अजेय रही साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया। टीम इंडिया बाद में गेंदबाजी करते हुए दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनी है। टी-20 वर्ल्ड कप में तीसरी बार किसी टीम ने स्कोर डिफेंड करते हुए फाइनल जीता है। भारत ने 2007 और वेस्टइंडीज ने 2012 में बाद में गेंदबाजी करके फाइनल जीता है।
जसप्रीत बुमराह ICC टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं।
रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बने हैं। उन्होंने 37 साल 60 दिन की उम्र में खिताब जीता।
टीम इंडिया 2 वनडे वर्ल्ड कप, 2 टी-20 वर्ल्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी है।
इंडिया दो बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली तीसरी टीम बनी है। भारतीय टीम ने 2007 में पहला खिताब जीता था। इससे पहले वेस्ट इंडीज (2012, 2016) और इंग्लैंड (2010, 2022) भी ऐसा कर चुके हैं।

4. रोहित ने 9वीं टी-20 ट्रॉफी जीती, धोनी के बराबर
रोहित शर्मा ने करियर में 9वीं टी-20 ट्रॉफी जीतने वाले कप्तानों की सूची में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। दोनों ने 9-9 टी-20 टूर्नामेंट जीते हैं। रोहित ने 6 IPL, 2 टी-20 वर्ल्ड कप और एक निदाहास ट्रॉफी जीती है।

5. कोहली ने 4 अलग-अलग ICC ट्रॉफी, ऐसा करने वाले पहले भारतीय
विराट कोहली सबसे ज्यादा 4 अलग-अलग ICC ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। विराट ने 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। युवराज के पास भी 4 अलग-अलग ICC ट्रॉफी हैं, लेकिन 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रही है। टीम ने वह टूर्नामेंट नहीं जीता था।
भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 2024 में 8वां मैच जीता है। भारत ने साउथ अफ्रीका के 8 जीत की बराबरी की। इससे पहले श्रीलंका ने 2009 में 6 मैच जीते थे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.clickindianews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *