भिवानी।
जिला के सिंघानी में हुए मनीषा हत्याकांड को लेकर जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने की पत्रकार वार्ता । उन्होंने कहा कि लोहारू का मनीषा हत्याकांड निर्भया कांड जैसा हत्याकांड है। दिग्विजय ने कहा कि मनीषा की बेरहमी से हत्या से पूरा समाज शर्मिंदा है, वे भी एक बेटी के पिता है।
दिग्विजय चौटाला ने इसके बाद धरना स्थल पर पहुंचकर मनीषा के परिजनों से मिले। उन्होंने कहा कि इस घटना की जिम्मेवार सैनी सरकार है। मुख्यमंत्री दिल्ली दरबार में बैठकर आदेषो की पालना में जुटे हुए है। अगर मुख्यमंत्री पुलिस को फ्री हैंड कर दे तो जल्द मिल जाता बेटी को न्याय।
दिग्विजय चौटाला मुख्यमंत्री को लेकर कहा कि अच्छा व्यक्ति व अच्छा शासक होने में है अंतर, मुख्यमंत्री को चौ. देवीलाल, चौ. ओमप्रकाश चौटाला, चौ. भजनलाल व बंसीलाल जेसे अच्छे प्रशासको से सीख लेनी चाहिए । मुख्यमंत्री उडनखटौले का मौह छोड़ बेटी मनीषा को न्याय दिलाने के लिए लगाए जा रहे धरने पर पहुंचे। हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को बताया काबिल ऑफिसर, कहा नहीं मिल रही पुलिस को खुली छूट, मुख्यमंत्री जिम्मेवार ।