नगर निगम आयुक्त ने सीआईआई को दिया जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन।
सीआईआई प्रतिनिधिमंडल ने शहर की सफाई व्यवस्था व चौराहो का सौन्दर्यकरण करने के लिए उन्हें गोद लेने व सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही।
गुरूग्राम, जतिन /राजा :
भारतीय उद्योग परिसंघ गुडग़ांव के प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पितवार को गुरूग्राम नगर निगम आयुक्त डॉ नरहरी सिँह बांगर से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया तथा जल्द से जल्द समाधान करवाने की मांग की, ताकि उन्हे थोड़ी राहत मिल सकें। आयुक्त को समस्याओं से अवगत करवाते हुए सीआईआई गुरूग्राम के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जिला की औद्योगिक क्षेत्र में वर्तमान बुनियादी ढांचा आवश्यक मानकों के अनुरूप नहीं है। इसके परिणामस्वरूप एक तरफ जहां औद्योगिक इकाईयों को नुकसान हो रहा है तो वही दूसरी तरफ औद्योगिक केंद्र के रूप में हरियाणा की छवि खराब हो रही है। इसके अलावा औद्योगिक एस्टेट में आंतरिक सडक़ें गड्ढों से भरी हुई है, जिससे यातायात के मुक्त आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है, जिससे वाहन चलाने में भी भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में जल आपूर्ति का कोई बुनियादी ढांचा नहीं है।
यही नहीं औद्योगिक संपदाओं में अपशिष्ट प्रबंधन और औद्योगिक अपशिष्ट उपचार प्रणाली कुशल ना होने, कचरा निपटान प्रणाली सही ना होने, सडक़, स्ट्रीट लाईट, ट्रैफिक लाईट, खतरा मार्कर, लेन मार्किंग, जेबरा क्रॉसिंग व अन्य बुनियादी ढ़ांचे की भी भारी कमी बनी हुई है। उन्होंने बताया कि कुछ संकरे स्थानों पर सडक़ निर्माण, सीवरेज सफाई और खनन विभाग द्वारा ब्लास्ट रॉक की खुदाई के लिए किया जाता है। जिसके चलते उन्हे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान गुरूग्राम नगर निगम आयुक्त ने आश्वान दिया कि भारतीय उद्योग परिसंघ गुरूग्राम की मांगों पर ध्यान देकर उनका समाधान की दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ाए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल ने भी शहर की सफाई व्यवस्था व चौराहो का सौन्दर्यकरण करने के लिए उन्हें गोद लेने व सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही।
नगर निगम आयुक्त से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में सीआईआई गुरुग्राम के अध्यक्ष व एल्फा कॉटेक इंडस्ट्री से अनुज नागपाल, कैपेरो मारुती लिमिटेड के सीईओ व सीआईआई के उपाध्यक्ष विनोद बापना,युनो मिण्डा के डायरेक्टर अनादि सिन्हा, होंडा मोटरसाइकल के जनरल मैनेजर नीतिन पंवार,सीआईआई हरियाणा के डायरेक्टर एंवं हेड विवेक ठाकुर
आदि मौजूद रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.clickindianews.in