बसपा ने प्रदर्शन व मांगपत्र सौंपकर की तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग
हत्या मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बसपा करेगी राष्ट्रव्यापी आंदोलन : कृष्ण जमालपुर
भिवानी:
बीते दिनों हुई बहुजन समाज पार्टी के तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या मामले में सीबीआई जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव कृष्ण जमालपुर के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों ने शहर में प्रदर्शन किया तथा एडीसी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम मांगपत्र सौंपा। इस मौके पर बसपा प्रदेश महासचिव कृष्ण जमालपुर व जिला अध्यक्ष प्रदीप रंगा ने कहा कि इन दिनों देश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है तथा लोग अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं है।
उन्होंने कहा कि बसपा तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष की सरेआम हत्या किए जाना कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है। इस मामले में सीबीआई जांच की जानी चाहिए तथा आरोपियों को सख्य सख्यत दी जानी चाहिए। उन्होंने जिस प्रकार से हमलावरों के एक समूह ने आर्मस्ट्रांग की हत्या की, उससे साफ तौर पर पता चलता है कि देश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने मांगपत्र पत्र के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की कि वे इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे तथा आर्मस्ट्रांग के लिए न्याय सुनिश्चित करे। इस दौरान बसपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में जल्द से जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बसपा राष्ट्रव्यापी आंदोलन छेडऩे पर मजबूर होंगी। इस अवसर पर ज्ञान सिंह बागड़ी, जोगीराम मेहरा, संजय हालुवास, रामभगत रेढू, ओम सिंह तंवर, पताशो देवी, जयपाल पालुवास, बनारसी दास तिगड़ाना, एजीएम रामसिंह, छत्तर सिंह फौजी, सेवानंद, संदीप सिधनवा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.clickindianews.in