Loading

करनाल।
करनाल में रविवार शाम को भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष किया है। सीएम ने कहा कि हुड्डा उसी व्यक्ति को गले लगा रहे हैं, जिसे वे खूब गाली देते थे। वे सोच रहे हैं कि गले लगाने से माहौल ठीक हो जाएगा, लेकिन अब माहौल बनने वाला नहीं है।

उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में हुड्डा अपनी खुद की सीट हार जाएंगे। बसपा और इनेलो के गठबंधन पर सीएम ने कहा कि इस गठबंधन का हरियाणा की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पत्रकारों ने जब हरियाणा में बढ़ते अपराध को लेकर सवाल पूछा तो सीएम सवाल को टाल गए।

दोनों रास्तों पर कांग्रेस का सफाया

CM ने पूर्व सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा साहब ने करनाल में आकर बोला था कि यहां से रास्ता चंडीगढ़ जाएगा, लेकिन कांग्रेस का रास्ता न तो दिल्ली गया और न ही चंडीगढ़ गया। दोनों रास्ते में कांग्रेस साफ हो गई और तीसरी बार नरेंद्र मोदी चुनाव लड़े और तीन डिजिट भी कांग्रेस पार नहीं कर पाई। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस दो डिजिट पर रही, 2019 के चुनाव में भी यही हाल था और 2024 के चुनावों में भी वही हाल रहा।

राज्यसभा में JJP को समर्थन देने वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी एक ही मंच पर आ रहे हैं। अच्छी बात है, क्योंकि ये किसी भी विधानसभा सीट पर मजबूत नहीं है, जहां से ये दावा कर सके। बीएसपी और इनेलो के गठबंधन होने के सवाल पर सैनी ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा हरियाणा की राजनीति में, क्योंकि करनाल विधानसभा उपचुनाव में सारे के सारे एक पल्ली पर आकर बैठ गए थे।

हुड्डा कहता था, यहां से रास्ता चंडीगढ़ जाएगा, अभय चौटाला कहता था सारे के सारे एक पल्ली पर बैठ जाओ, और वे बैठ भी गए। फिर भी कुछ नहीं हुआ। ऐसे में न तो हुड्डा पूरे विश्वास के साथ कह सकता है कि मैं ये सीट जीत जाऊंगा। मैं पूरे विश्वास से कहता हूं कि हुड्डा अपनी सीट भी हारेगा।

पूर्व डिप्टी सीएम द्वारा भाजपा की पोल खोलने वाले बयान पर सीएम सैनी ने पलटवार किया और कहा कि पोल तो जेजेपी ने लोकसभा में भी खोली है। उनके पल्ले कुछ नहीं है, उनके पल्ले झूठ है, वो कांग्रेस वाले पवित्र संविधान की बुक उठाकर घुम रहे हैं, अरे कोई इनको पूछने वाला हो, कि कौन संविधान के साथ छेड़छाड़ कर सकता है, ये झूठ का सहारा ले रहे हैं। ये कांग्रेस वाले तो संविधान का भी अपमान करने का काम कर रहे हैं।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.clickindianews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *