Loading

नई दिल्ली (जतिन /राजा )

हाल ही में ब्रिटेन में लेबर पार्टी बहुमत के साथ सत्ता में आई है। यह भारत और ब्रिटेन के रिश्तों के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है। यह बात कैपेरो ग्रुप के ग्लोबल चेयरमैन पदम् भूषण से सम्मानित विश्वप्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी लॉर्ड स्वराज पॉल ने ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सरकार बनने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही। गौरतलब है कि लॉर्ड स्वराज पॉल शुरू से ही लेबर पार्टी का प्रशंसक रहे हैँ । हमारे संवाददाता जतिन से हुई टेलीफोनिक बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के रिश्ते प्रगाढ़ होने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जायेंगे । ब्रिटेन में स्टार्मर और लेबर पार्टी का 14 वर्षो बाद सत्ता में वापिस आना दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों का संदेश दे रहा है।
लॉर्ड पॉल ने कहा कि उन्हें भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए को लेकर जल्द ही वार्ता का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद है। वैसे भी स्टार्मर ने पूर्व में अनेक बार भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की है। ब्रिटेन सरकार ने आमतौर पर बदलते राजनैतिक स्वरूपों के बावजूद भारत के साथ अच्छे रिश्ते विकसित किए है।
लॉर्ड स्वराज पॉल ने कहा कि ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सरकार बनना निश्चित रूप से अंतर्राष्ट्रीय ढ़ांचे को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा। उन्होंने कहा कि कीर स्टार्मर के नेतृत्व में दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र ब्रिटेन और भारत के बीच रिश्ता और अधिक मजबूत होगा, ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए।
कैपेरो फाउंडर एवं ग्लोबल चेयरमैन पदम् भूषण से सम्मानित लॉर्ड स्वराज पॉल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के चलते लगातार तीसरी बार भारत में सरकार बनी है। इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख बढ़ी है। निश्चित रूप से आने वाले कुछ वर्षो में भारत विकसित राष्ट्रों की अग्रिम पंक्ति में खड़ा होगा। लॉर्ड स्वराज पॉल ने कहा कि नई पहल से भारत और ब्रिटेन के बीच रिश्ते मजबूत होंगे तो निश्चित रूप से पूरे विश्व को एक सकारात्मक संदेश जाएगा कि दोनों देश सांझे प्रयास करके अनेक वैश्विक समस्याओं का समाधान कर सकते हैँ।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.clickindianews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *