हिसार ।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज (20 जुलाई) हिसार में कांग्रेस और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर करारा अटैक किया। नायब सैनी यहां महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती पर आर्य नगर स्थित गुरु दक्ष आईटीआई में चल रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में चीफ गेस्ट थे।
कांग्रेस में बस बापू- बेटा ही नजर आ रहे हैं। चुनाव में भी ये ही नजर आएंगे। वे कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि आपने पिछड़ा वर्ग के लिए क्या किया है। इस बारे में भी बताने का काम करें। बीजेपी ने पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को CM बनाने का काम किया है। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, भाजपा नेता रामबिलास शर्मा, हांसी विधायक विनोद भयाना भी मंच पर मौजूद हैं। कार्यक्रम में प्रदेश भर से महिलाएं और पुरुष पहुंचे हुए हैं।
सीएम नायब सैनी ने कार्यक्रम में आर्य नगर आईटीआई काे 21 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ये कलम आपके हाथ है। बच्चों के भविष्य को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि जो गरीबों को शोषण करते थे, आज इस मंच पर कहता हूं कि अब शोषण नहीं होने दूंगा।
सीएम ने अधिकारियों को लाभकारी योजना को धरातल पर उतारने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायत के निवारण के हर जिले अधिकारी शिकायतें सुनते हैं और 1-2 घंटे में शिकायतों का निवारण करते हैं।
बिना खर्ची-पर्ची के दे रहे नौकरी: सीएम
इससे पहले सीएम नायब सैनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में बिना खर्ची पर्ची के नौकरी मिल रही है। सरकार ने केस कला व कौशल बोर्ड का गठन किया है। मिट्टी कला का गठन किया है, जिससे गरीबो कों फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के लिए बस को हिसार से भेजा गया है।
1 लाख रुपए से कम आय वाले गरीब परिवार व बुजुर्ग को 1 हजार किलोमीटर फ्री बस यात्रा के लिए सरकार ने हैप्पी योजना शुरू की है। 1.80 लाख से कम इनकम वाले 1 लाख गरीब परिवारों को लाभ देने का लक्ष्य रखा है। कांग्रेस 24 घंटे बिजली देने का दावा केवल दावा ही करती थी, लेकिन कर नहीं पाई। हमने बिजली व्यवस्था में सुधार किया है। सरपंचों की विकास कार्यों में खर्च की लिमिट को बढ़ाया गया है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/clickindianews.in