Loading

भिवानी।
भिवानी जिले में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला खेत पर गंडासा मशीन से चारा काटने के लिए गई थी। करंट लगने पर परिजन उसे भिवानी के सिविल अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना जूई कलां थाना के लोहानी गांव की है।
मृतका के भाई ने बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे उसकी बहन सुमन अपने खेत में लगाएं गंडासे पर पशुओं के लिए हरा चारा काटने के लिए गई थी। काफी समय बाद भी वह घर पर वापस नहीं आई तो बड़ी बेटी 18 वर्षीय निशा खेत में अपनी मां को बुलाने गई। खेत में जाकर देखा तो सुमन को करंट लगने से जमीन पर पड़ी थी। उसने परिवार के लोगों को बुलाया। वहां से सुमन को भिवानी के नागरिक अस्पताल लेकर आए। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर जूई कलां थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मृतका के भाई मुकेश के बयान दर्ज किए।
मृतका के तीन बच्चे हैं
मुकेश ने बताया कि उसकी बहन सुमन की शादी लालावास गांव निवासी मुकेश के साथ हुई थी। सुमन के तीन बच्चे एक बेटी और दो बेटे हैं। 39 वर्षीय सुमन खेती बाड़ी में परिवार का सहयोग करती थी, जबकि उसके पति पवन ने गांव में ही परचून की दुकान खोल रखी है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/clickindianews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *