Loading

गुरुग्राम तेरापंथ सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद बापना को करवाई शपथ ग्रहण।

तेरापंथ युवक परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उनकी टीम का सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित।

नई दिल्ली (जतिन /राजा )
स्थानीय सैक्टर-4 स्थित श्रीशांतिनाथ जैन मंदिर में तेरापंथ स्थापना दिवस-2024, मंत्र दीक्षा एवं जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा गुरूग्राम, तेरापंथ युवक परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उनकी टीम का सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के आशीर्वाद से सफलतापूर्वक हुआ। समारोह में पहुंचे तेरापंथ युवक परिषद से पधारे सभी संस्कारकों का आभार जताया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद बापना द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया गया। इसके उपरांत गुरुग्राम सभा के निवर्तमान अध्यक्ष विमल सेठिया द्वारा तेरापंथ सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद बापना को शपथ ग्रहण करवाई गई। गुरुग्राम के सभी जैन समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने आज के कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में दिल्ली से पधारे और सभी जैन समाज के पदाधिकारियों का पटका पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंत्र दीक्षा कार्यक्रम भी संस्कारकों द्वारा करवाया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद बापना ने बताया कि सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सभा गीत का गायन किया गया।

उन्होंने बताया कि उनकी शपथ ग्रहण के पश्चात उन्होंने गुरुग्राम सभा के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई। बापना ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान तेरापंथ युवक परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष विवेक रिंकु जैन को शपथ दिलवाई गई व उसके पश्चात विवेक जैन ने गुरुग्राम तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद बापना ने कहा कि बच्चों में बचपन से ही अच्छे संस्कारों के बीज रोपित करना बहुत आवश्यक है। इसके सुखद परिणाम भविष्य में देखने को मिलते है। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को भी इस प्रकार के कार्यक्रमों से जोड़े, ताकि उन्हे अपनी संस्कृति व संस्कारों से रूबरू करवाया जा सकें। नवनिर्वाचित सभा अध्यक्ष ने अपने प्रथम अध्यक्षीय भाषण में अगले 100 दिन के अपने विजन के बारें में बताया। इस मौके पर संस्कृति भंडारी ने तेरापंथ स्थापना दिवस की महत्ता को समझाया। उन्हेंने सुंदर समाहित शब्दों में तेरापंथ को समझाया। समारोह के दौरान गायिका प्रियंका छाजेड द्वार ओजपूर्ण व भावविभोर कर देने वाली गीतिका का गायन किया गया। इस मौके पर समाज के 200 से अधिक सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति रही।

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/clickindianews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *