बवानीखेड़ा।
कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा ने आज बवानीखेड़ा में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन कर 3 अगस्त को हल्का बवानीखेड़ा में होने वाली सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ पदयात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी। इस मौके पर भारी संख्या में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ यात्रा ऐतिहासिक होने जा रही है। यात्रा को लेकर बवानीखेड़ा की जनता में उत्साह है। उन्होंने कहा कि बवानीखेड़ा की पावन धरती पहुंचने पर यात्रा का रिकार्डतोड़ भीड़ के साथ जोरदार स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कारगुजारियों को लेकर 15 सवालों की चार्जशीट के साथ सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ पदयात्रा लेकर महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से त्रस्त हो चुकी जनता के बीच एक उम्मीद बनकर पहुंच रहे हैं। इस मौके पर भाजपा सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर विफल इस सरकार ने प्रदेश को अपराध, बेरोजगारी व नशे का हब बना दिया। इसलिए जब से हरियाणा मांगे हिसाब की चार्जशीट जारी हुई है, पूरी भाजपा सरकार तिलमिलाई हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जब 10 साल में काम नहीं किया तो बचे हुए 2 महीने में क्या काम करेगी। हरियाणा की भाजपा सरकार का आखिरी 2 महीना सामने है। भाजपा ने 2014, 2019 के अपने घोषणा पत्र में किए कोई वायदे पूरे नहीं किए। 9000 रुपए बेरोजगारी भत्ता, 5100 रुपए बुढ़ापा पेंशन, कर्मचारियों को पंजाब स्केल, हर जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज, किसानों को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों पर भाव नहीं मिला।
लोग इस बात का हिसाब मांग रहे हैं कि 750 किसानों की जान क्यों गयी? बाबा साहब का संविधान तोड़कर गरीबों और पिछड़ों का हक़ क्यों छीना? देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी और नशा हरियाणा के युवाओं को क्यों दिया? देश में सबसे ज्यादा अपराध हरियाणा में क्यों हैं? देश में सबसे ज्यादा महंगाई हरियाणा में क्यों है? हरियाणा विकास की पटरी से क्यों उतरा? मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता इस नकारा और दमनकारी भाजपा सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने वाली है। कांग्रेस नेता ने कहा कि जो सरकार अपनी जनता को बिजली-पानी तक मुहैया न करवा सकें ऐसी निक्कमी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने में ही जनता की भलाई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आज हरियाणा में लोग आशा भरी निगाहों से कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं। भाजपा सरकार ने हर वर्ग को अपमानित करने का काम किया है। किसान, मनरेगा मजदूर, खिलाड़ी, चौकीदार, कर्मचारी, सरपंच, महिलाएं, आशा वर्कर, बुजुर्ग और बच्चों तक को इस सरकार के खिलाफ सड़कों पर आना पड़ा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की पहचान जय जवान, जय किसान की थी।
लेकिन इस सरकार ने न जवान छोड़े, न किसान छोड़े। सतबीर रतेरा ने कांग्रेस के संकल्प दोहराते हुए कहा कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान व सांसद चौ. दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे के मकान, किसान को एमएसपी गारंटी, किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिवार में एक सरकारी नौकरी देंगे, हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली, खिलाड़ियों के लिए पदक लाओं पद पाओ नीति से जोड़ेंगे, हर गृहणी को 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर, खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर नौजवानों को समयबद्ध नियुक्ति दिलाएंगे, हर गाँव शहर को पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बवानीखेड़ा हलके के साथ पूरे प्रदेश में इस बार कांग्रेस का परचम लहराएगा। इस मौके पर अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहें।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/clickindianews.in