भिवानी में पत्रकार वार्ता मे बोले जयसिंह वाल्मीकि : पार्टी अवसर देगी तो जरूर लड़ेंगे चुनाव
अंत्योदय की नीति के तहत काम करते हुए अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना भाजपा का उद्देश्य : जयसिंह
आईएमटी हब बनने के लिए बवानीखेड़ा क्षेत्र में है पर्याप्त वातावरण है : जयसिंह वाल्मीकि
भिवानी :
विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में नए प्रत्याशियों ने दावेदारी जतानी शुरू कर दी है। इसी के तहत बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ भाजपा नेता व किरण चौधरी के नजदीकी माने जाने वाले जयसिंह वाल्मीकि ने बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे की इच्छा जताते हुए कहा कि यदि भाजपा उन पर विश्वास जताती है तो वे बवानीखेड़ा विधानसभा से जरूर चुनाव लड़ेंगे। जयसिंह वाल्मीकि वीरवार को यहां एक नीजि रेस्तरां में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि वे पिछले 30 वर्षो से बवानीखेड़ा हल्के में कार्य करते रहे हैं। इस दौरान पशुपालन विभाग में अपनी नौकरी के दौरान भी उन्होंने हल्के के लोगों के बीच रहकर उनकी काफी सेवा रही है।
ऐसे में उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र के लोगों से बेहतर तालमेल के चलते पार्टी उन्हे उम्मीदवार बना सकती है। ऐसी स्थिति में वे बवानीखेड़ा क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर काम करेंगे। जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि बवानीखेड़ा क्षेत्र में आईएमटी हब बनने के लिए पर्याप्त वातावरण है। इस क्षेत्र की रेलवे लाईन बड़े स्तर पर क्षेत्र के गांवों को जोड़ती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय के दर्शन को लेकर आगे बढ़ रही है। देश व प्रदेश के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक भी केंद्र व राज्य सरकार की सुविधाओं को पहुंचाना भाजपा की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि वे भाजपा के सच्चे सिपाही होने के चलते भाजपा की नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता किरण चौधरी के साथ उन्हे भाजपा की नीतियों से प्रेरित होकर भाजपा ज्वाईन की थी। उन्होंने बताया कि वे अपने कर्म क्षेत्र बवानीखेड़ा हल्के में अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए पार्टी के दिश-निर्देशों पर कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर अंकुश बुवानी, सुरेश बड़सी, नरेश शर्मा, अमित बवानीखेड़ा, बजरंग शर्मा बलियाली भी साथ रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/clickindianews.in