Loading

बहल।

बी.आर.सी.एम. लॉ कॉलेज द्वारा 09 नवंबर, 2024 को प्रतिवर्ष की भॉति राष्ट्रीय विधिक सेवा
दिवस 2024 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ज्ञातब्य है कि प्रति वर्ष भारत में 9 नवंबर को
देश के सभी नागरिकों को उचित, निष्पक्ष और सर्व सुलभ न्याय प्रक्रिया तक पहुच को
सुनिश्चित करने के लिए ‘राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस’ मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का
उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग के लोगों को नि:शुल्क न्याय प्राप्ति हेतु सहायता एवं समर्थन
जुटाना होता है। कालेज प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार शुक्ला ने अपने उद्बोधन में विधिक सेवा
दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि, सभी को समान न्याय प्राप्त हो तथा सभी को समान
अवसर मिले इसके लिये मिलजुल कर प्रयास करना होगा। आमजन को उनके अधिकारों के
साथ साथ उनके कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक करना होगा ।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और शिक्षा तथा साक्षरता पर भाषण,
निबंध लेखन प्रतियोगिता , पोस्टर मेकिंग के जरिए अपने-अपने विचार व्यक्त किए जिसमें
प्रमुख रुप से साक्षी , ईशा ,कुमकुम , खुशबू , माधव , ख़ुशी, रिया , आरती और प्रीति ने
अपनी-अपनी भागीदारी निभाई ।
जिसमें ईशा, कुमकुम एवं रिया ने प्रथम , द्वितीय व् तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी
विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का सफल आयोजन प्राध्यापक डॉ. प्रीत सिंह ,
सुखदेव देसवाल और कमल कुमार के कुशल निर्देशन में किया गया । इस अवसर पर डॉ. शिम्पी
गेरा, प्राध्यापक पवन कुमार, राम घनघस, मिस. भारती, मिस. ऐश्वर्या, अंशु शर्मा , वीरेंदर
सिंह तथा अमित जैन एवं समस्त छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे ।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/clickindianews.in