दिल्ली /मुंबई (जतिन/राजा)
बाल कलाकार अपनी कला के माध्यम से अपने सपनों, संघर्षों और उपलब्धियों को प्रस्तुत करने का मौका पाते हैं। चाहे नृत्य, संगीत, अभिनय, चित्रकला, या खेल हो हर क्षेत्र में बच्चे अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं। वही दूसरी तरफ बाल दिवस ऐसे ही होनहार एवं प्रतिभाशाली बाल कलाकारों की प्रतिभाओं को सभी के सामने लाकर उन्हे समाज में विशेष पहचान दिलाते है, जिससे बाल कलाकारों की क्षमताओं को मान्यता मिलती है। इस तरह बाल दिवस का बाल कलाकारों से जुड़ाव गहरा होता है, क्योंकि यह उन्हें अपनी प्रतिभा और व्यक्तित्व को उजागर करने का मंच प्रदान करता है। आज हम ऐसे ही एक बाल कलाकार का जिक्र करने करने जा रहे है, जिन्होंने छोटी सी उम्र में ही देश भर में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
जीटीवी के चर्चित धारावाहिक भाग्य लक्ष्मी में मुख्य भूमिका में अभिनय करने वाली तृषा सारदा सभी की चहेती हैँ । धारावाहिक में उनकी चटर-पटर बातें सभी का मन मोह लेती है, तभी उन्हे धारवाहिक में प्यार से सभी दादी अम्मा कहकर भी बुलाते हैँ । महज 6 वर्ष की आयु में ही तृषा एक फेमस बाल कलाकार बन चुकी है। हालही मे वे एकता कपूर व शोभा कपूर की बाला जी टेलीफिल्मस के बैनर तले बन रहे सीरियल “भाग्य लक्ष्मी” में पारो का रोल अदा कर दर्शकों की वाहवाही बटोर रही हैँ । जिसके निर्देशक संजय सतवासे व मुजम्मिल देसाई है। जबकि लेखक अनिल नागपाल, कविता नागपाल व धीरज सरना है। इस धारावाहिक में मुख्य तौर के कलाकार ऐश्वर्या खरे,रोहित सुंचती, अमन गाँधी, मुनिरा कुदरती,माएरा मिश्रा, समिता बंसल,नीना चीमा,पारुल चौधरी,श्रेयांश हैं।
साक्षात्कार में हमारे संवाददाता जतिन (राजा )से हुई खास बातचीत में पारो यानि तृषा सारदा ने बताया कि उनका यह पांचवा धारावाहिक है। उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत वर्ष 2022 में बाल शिव धारावाहिक से की थी, जिसमें तृषा ने देवी कात्यानी का रोल अदा किया था। इसके बाद उन्होंने सोनी टीवी पर फेमस धारावाहिक ‘यशोमति मैया के नंदलाला’ में श्रीकृष्णा का लीड रोल निभाया। यह उनके लिए बहुत बड़ी कामयाबी रही। इस धारावाहिक में ही इनको आईटीए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा आईटीए अवॉर्ड के लिए भाग्य लक्ष्मी धारावाहिक के लिए भी तृषा को टॉप-5 में नामिनेट किया गया है।
अभिनय की शुरूआत के बारे में बताते हुए तृषा ने कहा कि उन्होंने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरूआत 4 वर्ष की आयु में स्वयं से ही की थी, जिसमें उसके माता-पिता का पूर्ण सहयोग रहा।
वही अभिनय के क्षेत्र में अपना भविष्य तलाशने के सवाल पर वे कहती हैँ कि वे अभिनय के क्षेत्र को एक उज्ज्वल भविष्य के रूप में देख रही हैँ तथा इस क्षेत्र में और भी बड़ा नाम बनने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहीं हैँ । अपने पसंदीदा अभिनेता व अभिनेत्री के बारे में बताते हुए तृषा ने बताया कि उनके पसंदीदा अभिनेता अक्षय कुमार व अभिनेत्री आलिया भट्ट है। तृषा बताती है कि शूटिंग पूरी करने के बाद वे जब रात को घर पहुंचती है तो देर रात तक अपना होमवर्क पूरा करती हैँ,ताकि उनकी शूटिंग व शिक्षा के बीच संतुलन बना रहे। इसके साथ ही अपनी हॉबीज के बारे में बताते हुए तृषा कहती हैँ कि उन्हे हॉकी खेला अत्यंत पसंद है। इसके अलावा वे नृत्य में खासी रूचि रखती है। धारावाहिक या फिल्म में से किसमें अधिक दिलचस्पी होने के सवाल पर तृषा कहती है कि उन्हें दोनों में ही काम करना बहुत पसंद है।वंही तृषा ने अपनी अब तक की सफलता का श्रेय अपनी माता सपना सारदा व पिता आशीष सारदा को दिया।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/clickindianews.in