भिवानी।
गांव चांग स्थित आईडियन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांग में बाल दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की मूति के समक्ष पुष्पार्पित करके की गई। स्कूल निदेशक अशोक मुंजाल, प्राचार्य नवीन पारिक, प्रबंधक समिति के सदस्य सोमप्रकाश, सुनील रहेजा, हरीश रहेजा आदि उपस्थित रहे। स्कूल निदेशक अशोक मुंजाल ने नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए तथा उनके द्वारा बाताए गए रास्ते पर चलने का संदेश दिया। प्राचार्य नवीन पारिक ने बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए बताया कि सभी बच्चों को किसी न किसी सामाजिक, सांस्कृति क्रियाओं में जरूर भाग लेना चाहिए। इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थी जीवन में बहुत ही ज्यादा आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होती है।
इसके साथ ही उन्होंने नेहरू जी के आदर्शों से सीख लेने की सलाह दी। कार्यक्रम में चारों सदनों से छात्राओं ने शानदार नृत्य पेश कर उपस्थितजनों को झुमने पर मजबूर कर दिया। कक्षा पहली से तीसरी के बच्चों ने फैंसी ड्रैस डालकर एक शानदार झांकी निकाली जोकि सभ के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। इस अवसर पर प्रदीप नाथ, सतीश बंसल, वीरेन्द्र, मुकेश, पूनम, अनुराधा, हिमांशी, नीतू, सुप्रिया, राखी व शगुन आदि उपस्थित रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/clickindianews.in