Loading

भिवानी, अभय ग्रेवाल

गांव चांग निवासी एनएसजी कमाण्डों महेन्द्र सिंह को गैलेंट्री अवार्ड मिलने पर पहली बार गांव पहुंचे। उनका ग्रामीणों की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। महेन्द्र कमाण्डों ने सबसे पहले गांव चांग के संत कबीर आश्रम व बाबा अधीरा में मत्था टेका।

इसके बाद उनका खुली जीप में बैठाकर घर तक लाया गया। गांव में जगह-जगह पर महेन्द्र कमाण्डो का फूलों की मालाओं से ग्रामीणों ने स्वागत किया।

महेन्द्र कमाण्डों के भाई सुभाष ने बताया कि उनकों 27 जुलाई को दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा गैलेंट्री अर्वार्ड से सम्मानित किया गया। समस्त ग्रामीणों की तरफ से आज उनका गांव चांग पहुंचने पर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि महेन्द्र ने मानेसर में एनएसजी कमाण्डों के तौर पर कार्यरत है।


सूर्या डिजिटल लाइब्रेरी में हुआ स्वागत
एनएसजी कमाण्डों महेन्द्र सिंह का गांव चांग की सूर्या डिजिटल लाइब्रेरी में सम्मान किया गया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि कठिन परिश्रम और सही दिशा में प्रयास से हर लक्ष्य संभव है।

उन्होंने युवाओं को नियमित अध्ययन और सकारात्मक सोच की सलाह दी। उनका लाइब्रेरी पहुुचने पर युथ बिग्रेड प्रधान मुकेश परमार ने उनका फूलों की मालाओं से स्वागत किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सुभाष, राजेश कुमार, जिला पार्षद बंटी, बिन्नू रंगा, चांग सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप रंगा, आनंद ग्रेवाल, मास्टर चरणसिंह ढांडा, शिव कुमार चांगिया, राजेश ढांडा, डाॅ राजेश ग्रेवाल, सुर्या युथ बिग्रेड प्रधान मुकेश परमार, इद्रजीत ठेकेदार, मंजीत ग्रेवाल, मास्टर आजाद, सरजीत सभ्रवाल, हरीश रंगा, पप्पू गुर्जर सैय, मंजीत ग्रेवाल सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे।