Loading

भिवानी।

गांव चांग में बिजली विभाग की लापरवाही से करीब 28 साल के युवक करंट लगने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने ही गुजरानी पुलिस चौकी इंचार्ज बलजीत सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। हादसे की जगह एफएसल टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाऐं।

मृतक दीपक के परिजन व ग्रामीण दीपक के षव को बिजली घर के सामने रखकर डटे हुए है। मृतक के परिवार को मुआवजा व बिजली लाईनमैन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए है। करीब 9 बजे तक ग्रामीण व परिजन मौके पर डटे हुए है।


दीपक शुक्रवार सुबह बिजली घर नजदीक तालाब में अपनी भैंसो को पानी पिलाने गया था। इस दौरान बिजली पोल से टूटे तार की चपेट में आ गया जिससे दीपक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दीपक के परिजन सुबह से ही उसकी तलाष कर रहे थे। गांव चांग का ग्रामीण जब अपनी भैंसो को पानी पिलाने पहुंचा तो उसने दीपक का शव

दिखाई दिया और उसने दीपक के परिजनों को सूचित किया। दीपक के पिता भारत ने कहा कि कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने की लापरवाही से उसकी जान गई है।

बिजली विभाग ने तालाब में बिजली पोल खड़े किए हुए है, इसलिए तार टूटकर गिरा हुआ था। अगर बिजली विभाग के कर्मचारी समय रहते ठीक करते तो दीपक हादसे का षिकार नही होता। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दीपक के शव से बिजली तार को काटकर अलग कर दिया और जोड़कर चले गए। इसकी सूचना कर्मचारियों ने दीपक के परिजनों को नही दी।