Loading

गुरुग्राम ,जतिन
सामाजिक विकास और कॉर्पोरेट भागीदारी को एक नए स्तर पर ले जाते हुए, पीएनजीआई फोरम ने के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय के सहयोग से गुरुग्राम स्थित सोहना रोड पर भव्य सीएसआर एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 का आयोजन सफलतापूर्वक किया।

देशभर से 20 से अधिक अग्रणी संगठन और उनके विशेषज्ञ उनके उत्कृष्ट सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किए गए।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में रिलायंस एमईटी सिटी और रिलायंस मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप के सीईओ एवं होल टाइम डायरेक्टर एस.वी. गोयल,व के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय के कुलपति
डॉ रघुवीर सिंह व विभा ठाकुर मुख्य तौर से उपस्थित रहे।

 

पीएनजीआई के चेयरमैन व कैपेरो मारुती के सीईओ विनोद बापना ने सीएसआर के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि केवल सरकार और कॉर्पोरेट सेक्टर के संयुक्त प्रयासों से ही विकास अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सकता है।

उन्होंने कहा कि सीएसआर केवल कानूनी जिम्मेदारी नहीं बल्कि समाज के प्रति नैतिक कर्तव्य है और निजी क्षेत्र की शहरी विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में सक्रिय भागीदारी की सराहना की।

विनोद बापना ने आगे कहा कि आज के समय में कॉर्पोरेट जिम्मेदारी केवल मुनाफा कमाने तक सीमित नहीं है। सामाजिक प्रभाव, स्थिरता और समावेशी विकास ही किसी भी संगठन की वास्तविक सफलता के मानक हैं।

उन्होंने कहा, पीएनजीआई फोरम के माध्यम से हमारा उद्देश्य उद्योग जगत के साथ मिलकर कार्यबल सशक्तिकरण और समुदाय विकास के लिए ठोस कदम उठाना है। आज के ये पुरस्कार उन संगठनों की निस्वार्थ कोशिशों का प्रतीक हैं जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य किया।

 

कुलपति डॉ रघुवीर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह आयोजन केवल उपलब्धियों का जश्न नहीं बल्कि एक समावेशी और जागरूक समाज निर्माण की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। फोरम की संस्थापक जोहा जैदी ने बताया कि पीएनजीआई फोरम एक उद्योग-चालित मंच है जो भविष्य में सीएसआर उत्कृष्टता और पेशेवर विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।

कार्यक्रम का समापन फोरम के सीनियर वाइस चेयरमैन रत्न पाल खटाना द्वारा सभी अतिथियों और सम्मानित संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए हुआ।

आयोजन समिति और पीएनजीआई नेतृत्व।

कार्यक्रम में पीएनजीआई फोरम की आयोजन समिति और नेतृत्व टीम की सक्रिय भागीदारी रही। प्रमुख तौर पर रतन पाल खटाना, मैनेजिंग डायरेक्टर, हाई-टेक एंटरप्राइजेज, सोहना,ए. रहमान, मैनेजिंग डायरेक्टर, एस बी कंप्लायंस कंसल्टेंसी; जनरल सेक्रेटरी,पीएनजीआई फोरम एवं गवर्निंग काउंसिल सदस्य,
अब्दुल्ला मलिक,मयंक आहूजा रेहाऊ ग्रुप,राकेश कुमार गुप्ता,शशि चौहान एच आर हेड मित्सुई किंजोकू एसीटी कॉर्पोरेशन, आशु कश्यप मौजूद रहे।
समारोह में कई अग्रणी कंपनियों और सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं
मुंजाल शोवा,रिलायंस एमईटी सिटी (गुरुग्राम), एसकेच मेटल्स लिमिटेड (गुरुग्राम), केलर ग्रुप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, होलिस्टर मेडिकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (बावल),आई टी सी लिमिटेड (हरिद्वार), दैनिक चेतना,लुमैक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (हरिद्वार), इम्पीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड (फरीदाबाद), एयर इंडिया एसएटीईस एयरपोर्ट सर्विसेज, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, और एनजीओ जैसे सारस इम्पैक्ट फाउंडेशन, यूथ ड्रीमर्स फाउंडेशन और एस्टाह सोसाइटी।

इन संगठनों को समाज सेवा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।