भिवानी :
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आमजन को प्रताडि़त करने वाली योजनाओं व कांग्रेस पार्टी के संकल्प पत्र को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस द्वारा हरियाणा मांगे हिसाब नाम से अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता विकास कुमार ने सोमवार को गांव लोहारी जाटु, मंढ़ाणा, बवानीखेड़ा का दौरा किया तथा आमजन को भाजपा की कुनीतियों से अवगत करवाया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के संकल्प पत्र के प्रति जनता के सुझाव भी एकत्रित किए। इस मौके पर अधिवक्ता विकास कुमार ने कहा कि आमजन हित मेें अनेक योजनाएं लागू करने का दम भरने वाली भाजपा सरकार ने अपने 10 वर्षो के शासनकाल में सही मायनों में आमजन के हित में कोई ठोस कार्य नहीं कर पाई। जिसके चलते प्रदेश का प्रत्येक वर्ग परेशान है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ 15 सवालों की चार्जशीट तैयार की है, जिसके तहत कांग्रेस पदाधिकारी भाजपा सरकार के आमजन विरोधी कार्यो को जन-जन तक पहुंचा रहे है। विकास कुमार ने कहा कि हरियाणा मांगे हिसाब का मुख्य उद्देश्य भाजपा की विफलताओं को घर-घर पहुंचाना है, ताकि भाजपा का जनविरोधी चेहरा सभी के सामने लाया जा सकें। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा पूंजीवाद व क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने का काम किया है। जिसके चलते आमजन को अपने हकों से महरूम होना पड़ा। उन्होंने कहा कि भाजपा के 10 वर्ष के शासनकाल में किसान, मजदूर, व्यापारी सहित सभी वर्ग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर सडक़ों पर रहे, लेकिन भाजपा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। जबकि कांग्रेस आमजन हितैषी सरकार है, जिसका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ आमजन हित के कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के दौरान इन्ही बातों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.clickindianews.in