भिवानी ।
अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारियों की मांगों को लेकर पुनः नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री हरियाणा से मिलेगा यूनियन का प्रतिनिधि मंडल- रमेश तंवर।
हरियाणा पावर कॉरपोरेशन अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी यूनियन पंजीकरण संख्या-417 की केंद्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक 28 जुलाई, 2024 को संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास मंदिर बावड़ी गेट भिवानी में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता रमेश तंवर प्रदेशाध्यक्ष ने की और मंच संचालन राजेश चंद सिरोही महासचिव ने किया। बैठक में पहुंचते ही समस्त केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ नारे लगाकर रमेश तंवर राज्य प्रधान का स्वागत किया तथा संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज की प्रतिमा भेंट करके सम्मानित किया। बैठक में मुख्य तौर पर यूनियन द्वारा 9 जून, 2024 को माननीय श्री नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को दिए गए मांग-पत्र पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए रमेश तंवर प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि हमारी यूनियन ने जो मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को सौंपा था, वह चारों बिजली निगमों में पहुंच चुका है और उस पर निगमों के चारों एमडी द्वारा अपना-अपना काम करके मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को वापस भेज दिया है, ऐसा मुझे निगमों के चारों मैनेजिंग डायरेक्टरों द्वारा अपने अधिकारियों के माध्यम से सूचित करवाया। मांग पत्र में कर्मचारियों की मुख्य मांगें रही- कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को पुनः बहाल करवाना, तकनीकी कर्मचारियों का जोखिम भत्ता 10000/-रुपये मासिक लागू करवाना, मैडिकल कैशलेश प्रणाली को तुरंत प्रभाव से लागू करवाना, बिजली कर्मचारियों को पुलिस की तर्ज पर एक साल में एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिलवाना, अनुसूचित जाति के प्रथम श्रेणी के अधिकारियों से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण बिना किसी देरी के तुरंत प्रभाव से लागू करवाना, अनुसूचित जाति के कर्मचारियों का नौकरियों में खाली पड़े बैकलॉग के पदों को केवल अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों द्वारा तुरंत प्रभाव से भरवाना, पिछड़ा वर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का पदोन्नति में आरक्षण पुनः बहाल करवाना, समस्त कर्मचारियों के सभी प्रकार के भत्तों को तुरंत प्रभाव से दोगुना करके लागू करवाना आदि अनेकों मुख्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को सौंपे गए ज्ञापन पर की गई कार्यवाही की जानकारी लेने के लिए और कर्मचारियों की कुछ अन्य समस्याएं लेकर यूनियन का प्रतिनिधि मंडल रमेश तंवर प्रदेशाध्यक्ष की अध्यक्षता में दोबारा से मुख्यमंत्री निवास स्थान चण्डीगढ़ में पहुंचकर माननीय श्री नायब सिंह सैनी जी से मीटिंग करेगा।
ये जानकारी प्रांतीय प्रेस सचिव सुनील किठाना ने अपने प्रेस नोट के माध्यम से जारी की। बैठक में वक्ता के तौर पर बोलते हुए राजेश चंद सिरोही राज्य महासचिव, रणधीर सिंह सिंहमार चेयरमैन एडवाइजरी कमेटी, हेमराज बाह्मणिया वरिष्ठ उप प्रधान, बिजेंद्र भाटिया मुख्य संगठनकर्ता, राजेन्द्र गोठवाल वित्त सचिव, प्रमाल सिंह कढ़ायला उप महासचिव, दिनेश लेखा परीक्षक ने कर्मचारियों की अनेकों समस्याओं पर प्रकाश डाला और कर्मचारियों को अनुशासन में रहकर निडरता और ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी। बैठक में मुख्य तौर पर रामसिंह कालसेन, राजेश खिंची, नरसी दास मुवाल राज्य उप प्रधान, जगदीप आल्याण, मुनीराम छाछिया अतिरिक्त महासचिव, नरेंद्र वर्मा, बलवान सिंह किराड़िया सह सचिव, प्रोग्राम संयोजक शिवकुमार गहलावत सर्कल सचिव भिवानी, रघबीर भान, राजेश भगत, प्रदीप सारसर, महेश गोमला, संजय बांगड़, राकेश खोबड़ा, ईश्वर नीमवाल, संदीप नारनौल, नवीन सोनी जेई,अमन जेई, रामदीन जेई, रामदिया पांचाल रवि एसिस्टेंट, मां. रामधारी, प्रवीन कुमार खरड़, आशीष फोरमैन,विनोद मेहरा, रोशनलाल, जयसिंह फोरमैन, गौरीशंकर फोरमैन सहित अनेकों केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/clickindianews.in