Loading

भिवानी :

युवा कांग्रेस का युवा कांग्रेस स्थापना दिवस युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पर्यावरण को समर्पित करते हुए मनाया गया। इस मौके पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रत्येक जन को अपने सकारात्मक कदम बढ़ाए जाने बारे प्रेरित किया गया। इसी कड़ी में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास कुमार की अगुवाई में अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गांव चांग के रविदास मंदिर में पौधारोपण कर युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि एक तरफ तो जनसंख्या निरंतर बढ़ती जा रही है, वही दूसरी तरफ मनुष्य ने अपने नीजि स्वार्थ के चलते पेड़ों पर अंधाधुंध आरी चलाने का काम किया। ऐसे में पेड़-पौधों की संख्या घटने से पर्यावरण का संतुलन निरंतन बिगड़ता जा रहा है।

जिसको नियंत्रित करने के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण किए जाने की जरूरत है। ताकि आने वाली पीढिय़ों को पर्यावरण प्रदूषण के जहर से मुक्ति दिलाई जा सकें। विकास कुमार ने कहा कि समाज व पर्यावरण का स्वच्छ बनाने का बीड़ा युवा पीढ़ी के कंधों पर है। ऐसे में पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण जरूरी है तो वही समाज को स्वच्छ बनाने के लिए भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करना जरूरी है। क्योंकि भाजपा ने समाज में जाति, धर्म, संप्रदाय का जहर घोलने का काम किया है। जिस जहर का एंटीटोड सिर्फ भाजपा से सत्ता छीनना ही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य हमेशा से आमजन हित में कार्य करना व नीतियां बनाना रहा है। जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कांग्रेस ने निरंतर कार्य किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश को एक बार फिर से तरक्की की राह पर अग्रसर बनाने के लिए जरूरी है कि प्रदेश में कांग्रेस का शासन स्थापित किया जाए। इस अवसर पर मनदीप हल्का महासचिव, जतिन नाफरिया, डॉ प्रदीप, डॉ रोहताश, नरेश, विकाश,अजित रिवाडी, राजू परमार, विनोद तंवर आदि युवा साथी मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/clickindianews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *