आगामी विधानसभा चुनाव में चमार समाज की संख्या के हिसाब से ज्यादा से ज्यादा टिकट देने की मांग
भिवानी।
आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर आज समस्त देश में विरोध प्रदर्शन की कड़ी में भिवानी में भारी जनसमर्थन के साथ हरियाणा प्रदेश चमार महासभा व हरियाणा प्रदेश चमार संघर्ष समिति के तत्वावधान में विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थाओं ने लघु सचिवालय में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन में विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी भाग लिया और अनुसूचित जाति समाज के वर्गीकरण के विरोध में समर्थन दिया। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश चमार संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट मांगेराम तोंदवाल ने कहा की यह अनुसूचित जाति समाज को बांटने का खेल है। केंद्र की भाजपा सरकार को और प्रदेश की भाजपा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
विरोध प्रदर्शन को बसपा नेता कृष्ण जमालपुर,बिजली बोर्ड एसी बीसी यूनियन,हजरस,परिसंघ, कामरेड सुखदेव,भीम आर्मी,आजाद समाज पार्टी, अम्बेडकर सेना,आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के साथ साथ भिवानी के विभिन्न गांवों की अम्बेडकरवादी सभाओं व समितियों के प्रतिनिधियों ने समर्थन दिया। इस मौके पर विरोध प्रदर्शन में मुख्य मांग रखते हुए कहा कि सरकार को हरियाणा में अनुसूचित जाति समाज में वर्गीकरण ना करने बारे में,क्रिमिलियर को पूर्ण रूप से अनुच्छेद 341,342 के अनुसार गैर कानूनी घोषित, हरियाणा में जातिगत जनगणना,सेना में आरक्षण, ज्यूडिशियल में आरक्षण,नीजि क्षेत्र में आरक्षण, भारतीय न्यायिक सेवा आयोग का गठन,न ई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द करने,ओल्ड पेंशन स्कीम, अनुसूचित जाति समाज की महिलाओं आरक्षण,शिक्षा प्रणाली में अनुसूचित जाति समाज के छात्रों को छात्रवृत्ति बारे में, प्राईवेट कालेज में अनुसूचित जाति समाज का प्रतिनिधित्व,एच के आर एन में रिजर्वेशन,चमार रेजिमेंट को बहाल करने,एम एस पी गारंटी सहित अनेक मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर कृष्ण जमालपुर बसपा, दलबीर उमरा, हरनारायण दहिया ह.प्रे.चमार महासभा,राजू मेहरा युवा प्रदेशाध्यक्ष, एडवोकेट विजय दहिया,एडवोकेट चरण सिंह दहिया, एडवोकेट कश्मीर रंगा,बीनू रंगा चांग,श्योनंद ग्रेवाल, दीपचंद इंस्पेक्टर, बलजीत दहिया हजरस, बलवान दहिया,चिरंजीलाल सांवरिया, राजेश चौधरी, कैप्टन धर्मबीर,खरक सभा से धर्मबीर लांग्यान अध्यक्ष, जयकिशन चौपड़ा, सुरेश डी डब्ल्यू ओ, राजेन्द्र कस्टम विभाग, रोहतास सिंगला,रोहतास भूक्कल, जोगेन्दर चौहान, जोगेन्दर सरोहा,सरोज जाखड, कुसुम चौहान,हरिश गौच्छी, जोगेन्दर कायला बसपा,प्रवीन मेहरा आजाद समाज पार्टी, राहुल चांग, राजकुमार नरवाल,भूप सरपंच बापौडा,विक्रम सरोहा ,कैप्टन ब्रह्मानंद, रामकिशन प्रहलादगढ, बिजेंद्र मैनेजर, एडवोकेट शिवकुमार बेडवाल, प्रदीप एडवोकेट,भगवान दहिया, सीताराम रंगा परिसंघ, राजेन्द्र जोगपाल परिसंघ, प्रदीप बारवास, होशियार सिंह सम्भ्रवाल, रामसिंह एजीएम, एडवोकेट मंजू जनागल,गोविंद राम दहिया, सुबेदार राजमल, जयभगवान लांग्यान, विजय मास्टर,सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/clickindianews.in