Loading

भिवानी :

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा तैयारियों जोर-शोर से की जा रही है। वही दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के लिए उम्मीदवार के चयन को लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। दिल्ली स्क्रीनिंग कमेटी में बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे एवं एआईसीसी राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल को सदस्य नियुक्त किया है।

इस नई जिम्मेवारी पर प्रदीप नरवाल ने राहुल गांधी व प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि उन्हे सौंपी गई जिम्मेवारी का वे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करेंगे, ताकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित की जा सकें। नरवाल ने बताया कि दिल्ली स्क्रीनिंग कमेटी का मुख्य उद्देश्य दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी जताने वाले नेताओं की पार्टीभ्निष्ठा एवं जनसेवा का आंकलन कर टिकट वितरण करना है, ताकि एक सच्चे जनसेवक व पार्टी के प्रति ईमानदार व कर्मठ प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा जा सकें।

दिल्ली स्क्रीनिंग कमेटी के नवनियुक्त सदस्य प्रदीप नरवाल ने कहा कि राजनीतिक दल के लिए चुनाव प्रत्याशी अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि वह उस दल का चेहरा और जनप्रतिनिधि होता है तथा राजनीतिक दल की जीत या हार में प्रत्याशी निर्णायक भूमिका निभाता है। इसलिए प्रत्याशी का चयन सोच-समझकर और क्षेत्रीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए करना आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ऐसे प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा, जो कि जनता के बीच पहचान और भरोसा रखते हो, जिन्हे स्थानीय मुद्दों की समझ हो, जो पार्टी की विचारधारा का प्रतिनिधित्व देते हो।