भिवानी, अभय ग्रेवाल
गांव चांग की पाना भुतलान के राजमिस्त्री महावीर रंगा की लड़की शीलत रंगा ने पहले ही प्रयास में नेट की परीक्षा पास की है।
छात्रा ने नेट परीक्षा में 146 अंक हांसिल करके पास की है। शीतल व सोनिया की इस सफलता पर सुर्या प्रताप ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। शीतल पिछले चार महिनों से गांव चांग की सुर्या डिजिटल लाइब्रेरी में नेट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। सुर्या युथ बिग्रेड लाइब्रेरी के प्रधान मुकेश परमार ने बताया कि शीतल ने पहले ही प्रयास में नेट परीक्षा पास करके परिजनों के साथ गांव का भी नाम रोशन किया है।
उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में विभिन्न परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों में लगातार तीन बच्चों का चयन सरकारी नौकरी पर हो चुका है। शीतल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता महावीर रंगा व परिजनों को दिया है।
यूजीसी नेट यानी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के लिए पात्र होते हैं।
वही दूसरी ओर गांव चांग के वार्ड 11 निवासी बेटी सोनिया पुत्री सुनील ने भी अपने पहले प्रयास में 196 अंक हासिल करके नेट परीक्षा पास की है। सोनिया ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों को दिया है।