Loading

गुरूग्राम जतिन/राजा

कैपेरो ग्रुप ने अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड के तहत गुरुग्राम के सैक्टर-39 स्थित सीएमओ कार्यालय में आज एक नया वॉटर कूलर स्थापित किया। इस वॉटर कूलर का उद्घाटन बुधवार को कैपेरो मारूति के सीईओ विनोद बापना,गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा, सीएमओ डा. अल्का सिंह, पीएमओ डा. लोकवीर व डिप्टी सीएमओ डा. अनुज गर्ग ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया।

इस अवसर पर कैपेरो मारूति के सीईओ विनोद बापना ने जल सेवा को सबसे बड़ी मानव सेवा बताया और इसे ईश्वर की भक्ति के समान बताया।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर वॉटर कूलर लगवाना समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन है। उन्होंने कहा कि सीएमओ कार्यालय में रोजाना सैंकड़ों लोग आते है। ऐसे में यहां पर स्थापित करवाए गए वॉटर कूलर से रोजाना सैंकड़ों लोगों को राहत मिलेगी।विनोद बापना ने कहा कि कैपेरो ग्रुप हमेशा समाज के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहा है और यह वॉटर कूलर उसी दिशा में एक छोटा सा कदम है।

इस मौके पर गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा ने कैपेरो ग्रुप का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कैपेरो ग्रुप प्रशंसा का पात्र है जो इस ग्रीष्मकाल के दौरान आधा दर्जन वाटर कूलर शहर में अलग अलग स्थानों पर लगवा चुका है।

उन्होंने कहा कि इन वॉटर कूलरों से रोजाना सैकड़ों लोगों को स्वच्छ पेयजल का लाभ मिलेगा, जो विशेष रूप से गर्मी के मौसम में एक बड़ी राहत होगी। मल्होत्रा ने कहा की कैपेरो ग्रुप की यह पहल निश्चित रूप से जनता के लिए एक बड़ी सुविधा प्रदान करेगी।