भिवानी।
गांव सैय में धार्मिक स्थान पर 786 लिखी चदर चढ़ाने से विवाद हो गया, सैय के गणमान्य लोगों ने गुजरानी चौकी पहुंचकर दीपू साहु नामक युवक के खिलाफ षिकायत दर्ज करवाई है।
सहयोग ग्रुप सैय के प्रधान डॉ देवेन्द्र राठौड़ ने बताया कि सैय के कन्या स्कूल के पास गोगापीर का धार्मिक स्थल है जिस पर गांव सैय के ग्रामीण पूजा करने जाते है। यह धार्मिक स्थान पिछले कई वर्षो से यहा पूजा जाता है। राठोड़ ने बताया कि गोगापीर धार्मिक स्थल पर चदर चढ़ाने की कोई परंपरा नही है।
दीपु साहु नामक युवक ने ये काम करके गांव में आपसी भाईचारे खराब करने व धार्मिक भावना भड़काने का काम किया है। उन्होंने बताया कि युवक ने चदर चढ़ाकर गोगापीर पर कब्जा करने की कोषिश की है। उमेद, सुभाष तंवर, मुकेश परमार, नरेश, सुंदर, कृष्ण आदि ग्रामीणों ने बाबा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।