भिवानी :
वर्ष 2024 में हरियाण प्रदेश की जनता को भाजपा की कुनीतियों से मुक्ति दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है तथा आम आदमी पार्टी द्वारा इन दिनों प्रदेश भर में जनसंवाद कार्यक्रम चलाए जा रहे है, जिसके तहत आप नेता प्रत्येक ग्रामीण तक पहुंचकर उन्हे आप की नीतियों से अवगत करवा रहे है। इसी कड़ी में आप राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पवन हिंदुस्तानी ने शुक्रवार को गांव मनसरबास जीतवानसबास, लेघा हेतवान, लेघा भानान, जुई कलां, हेतमपुरा, केहरपुरा,ख्लोहानी आदि गांवों में जनसंवाद अभियान के तहत ग्रामीणों से बातचीत की। इस मौके पर पवन हिंदुस्तानी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में महंगाई आसमान छू रही है।
भाजपा ने शिक्षा व चिकित्सा को इस कदर महंगा कर दिया है ये आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गए है। इसके अलावा पिछले 10 वर्षो में हरियाणा प्रदेश में अपराध के ग्राफ में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है, क्योंकि बेरोजगारी की दंश झेल रहे युवाा अपराध की तरफ बढ़ रहे है। इसके अलावा बहुत सी समस्याएं है, जो कि भाजपा शासनकाल में पनपी है। हिंदुस्तानी ने कहा कि आप का उद्देश्य प्रदेश की जनता को भाजपा शासनकाल में मिली समस्याओं से मुक्ति दिलाना है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के शासनकाल में दिल्ली व पंजाब में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए है, जिससे हरियाणा प्रदेश की जनता भी खासी प्रभावित है। उन्होंने दावा किया कि इस बार विधानसभा चुनाव में हरियाणा प्रदेश में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रमेश गुलिया, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश यादव, किसान सेल के जिला अध्यक्ष करतार सिंह कांटीया, जि़ला संयुक्त सचिव हरिराम पटवारी, जि़ला संयुक्त सचिव बलबीर पुनिया, हर्ष गजवानी, लक्ष्मण शंकर ढाणी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.clickindianews.in