Loading

 भिवानी।

भिवानी में डिप्टी जेल सुपरिनटैंडैंट की पत्नी पर हमला किया गया है। पड़ोसी महिला व उसके देवर ने उसे बेट-बल्ले से बुरी तरह से पीटा। उसे जाति सूचक शब्द भी कहे गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

भिवानी के दादरी गेट न्यू हाउसिंग बोर्ड निवासी एक महिला ने बताया कि उसका पति हरियाणा में जेल डिप्टी सुपरिनटैंडैंट है। उनके फ्लैट की उपरी मंजिल पर नीरज नामक महिला व उसका परिवार रहता है। पीड़िता ने बताया कि उसका देवर और वह पार्क में घूम रहे थे। पड़ोसी महिला से बच्चों की मामूली कहासुनी हो गई थी। इसे लेकर पड़ोसी महिला नीरज, उसके पति व देवर ने आकर उसके देवर पर हमला कर दिया।

वह बीच बचाव करने लगी तो उस पर भी बेट-बल्ले से हमला कर घायल कर दिया। उसने आरोप लगाया कि उन्हें जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया। साथ ही उसके साथ बदसलूकी की गई।घायल को उपचार के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बाद में उसे छुट्टी दे दी गई। जैन चौक चौकी पुलिस ने घायल महिला के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.clickindianews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *