चोरों के आंतक से ग्रामीणा परेशान, पुलिस के हाथ खाली
भिवानी।
चोरों के आतंक से गांव चांग व ढाणी चांग के ग्रामीण खासे परेशान है और लाखों रूपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है, लेकिन पुलिस के हर बार की तरह हाथ खाली है। ढाणी चांग में चोरों ने जिम संचालक के घर गेट का ताला तोड़कर लाखों रूपए के ज्वेलरी व नगदी चोरी कर ले गए। गुजरानी चौकी पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्पसर्ट के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शूरु कर दी है।
ढाणी चांग निवासी जिल संचालक बजरंग चौहान ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ 14 जुलाई को शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। आज सुबह घर पहुंचे तो घर में चोरी होने का पता चला है। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर घर के पीछे वाला गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे है। बजरंग ने बताया कि चोर घर से करीब 8 तोले सोने की ज्वेलरी 1 किलो चांदी की ज्वेलरी व करीब 5 लाख रूपये चोरी कर ले गए है। गुजरानी पुलिस ने मौके पहुंचकर फिंगर प्रिंट व डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचकर जांच शूरु की। अज्ञात चोरों को तलाश के लिए पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चैक किया है।
ग्रामीणों में रोष
जिम संचालक के घर हुई चोरी से गांव चांग व ढाणी चांग के लोगों में पुलिस के खिलाफ खासा रोष है। सुर्या प्रताप सिंह, मुकेश परमार, प्रवीन रंगा, मानसिंह परमार, अमरपाल सिंह आदि लोगों ने बताया कि गुजरानी पुलिस चौकी सिर्फ षिकायत लेकर अज्ञात चोरों की तलाष बंद कर देते है, जिसके कारण गांव व आस पास क्षेत्र में चोरों ने आंतक मचाया हुआ है। ग्रामीणो ने कहा कि अगर समय रहते पुलिस ने चोरों को काबू नही किया गया तो ग्रामीण पंचायत करके बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होंगे।