Loading

भिवानी।

पुलिस अधीक्षक भिवानी वरुण सिंगला आईपीएस के द्वारा सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी को जिले के गांव में बकरियां चोरी की वारदातों को करने वाले आरोपियों को साक्ष्यों के आधार पर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े निर्देश दिए गए थे। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी की टीम ने दिनांक 12 जुलाई 2024 को गांव तालू , भिवानी व अन्य जिलों में बकरी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को तालु, जिला भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।

सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के मुख्य सिपाही सुनील कुमार ने अभियोग संख्या 93 दिनांक 24.06. 2024 धारा 382, 34,120b भारतीय दंड संहिता के तहत थाना जूई कला में दर्ज अभियोग में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिजेंद्र पुत्र रामकुमार निवासी चांग जिला भिवानी, कप्तान उर्फ नवीन पुत्र विनोद निवासी चांग जिला भिवानी, सुरेश पुत्र राजकुमार निवासी चांग जिला भिवानी, अजय पुत्र बलजीत निवासी चांग जिला भिवानी व मनदीप पुत्र सुशील निवासी चांग जिला भिवानी के रूप में हुई है।

जांच इकाई के द्वारा सभी आरोपियों को पेश माननीय न्यायालय में किया गया था जहां पर मुख्य आरोपी बिजेंद्र, कप्तान सनेश व अजय को दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया था वहीं आरोपी मंदिप को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए गए थे। मुख्य आरोपी बिजेंद्र पर पहले से चोरी, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने आदि धाराओं के तहत 10 अभियोग दर्ज हैं।

आरोपी सनेस पर जिला भिवानी में चोरी के 04 अभियोग दर्ज हैं। आरोपी कप्तान उर्फ नवीन पर जिला भिवानी में मारपीट, जान से मारने की धमकी, शस्त्र अधिनियम, हत्या का प्रयास आदि धाराओं के तहत 04 अभियोग दर्ज है। आरोपी अजय पर जिला भिवानी व दादरी में लूट, शस्त्र अधिनियम, हत्या का प्रयास आदि धाराओं के तहत 03 अभियोग दर्ज हैं। मुख्य आरोपी बिजेंद्र से गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बतलाया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बकरी चोरी की वारदात की योजना बनाई थी। जो चोरी करने के लिए हर वारदात में किराए पर गाड़ियां ली जाती थी आरोपी ने बतलाया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जिला भिवानी के गांव गारणपुरा, पुरणपुरा, तालु नौरंगाबाद, वार्ड नंबर-03 बवानी खेड़ा, वार्ड नंबर- 4 बवानी खेड़ा, गांव चैहड कला, गांव नंदगांव, गांव बिठन में बकरी चोरी की वारदात को करना बतलाया है वहीं आरोपी ने बतलाया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव खरबला, थाना बास हांसी, बांस हांसी व खैरडी मोड कलानौर जिला रोहतक में भी बकरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

आरोपियों से अभियोग में एक बलेनो गाड़ी व एक स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद किया गया है। आरोपी बिजेंद्र ने बतलाया कि बकरी चोरी करने के बाद उनको बेचने के बाद जो रुपए मिलते थे उनको आरोपियों के द्वारा आपस में बांट लिया जाता था। आरोपियों को आज पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.clickindianews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *