oplus_131074

Loading

समाज के नाम पर व्यक्ति विशेष द्वारा सम्मेलन आयोजित करने का हुआ विरोध,ऐसे कार्यक्रम करने पर समाज संयुक्त रूप से लेगा फैसला
भिवानी
 भिवानी के गुरु रविदास मंदिर बावड़ी गेट पर हरियाणा प्रदेश चमार महासभा और हरियाणा प्रदेश चमार संघर्ष समिति के तत्वावधान में एक अहम जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की ग्रामीण संस्थाओं के साथ साथ शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मंडल ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट मांगेराम तोंदवाल ने की वहीं चमार समाज के  विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रखे। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि कोई भी व्यक्ति यदि समाज के नाम पर व्यक्तिगत सम्मेलन करेगा तो उसका विरोध होगा। समाज के नाम से सम्मेलन चमार समाज की शहरी व ग्रामीण सभाएं मिलकर ही आयोजित करेगी। बता दें की चमार समाज के हक अधिकारों के लिए हरियाणा प्रदेश चमार संघर्ष समिति एवं हरियाणा प्रदेश चमार महासभा माननीय सर्वोच्च न्यायालय में पैरवी कर रही है।
बैठक में  21 सदस्यों की जिला स्तरीय कमेटी बनाई गई जो ग्रामीण और शहरी सभाओं से तालमेल कर भविष्य की रणनीति तय करेगी।
बैठक में चमार रेजिमेंट की बहाली,HKRN को बंद करने,नीजि क्षेत्र में आरक्षण ,आगामी विधानसभा चुनाव में चमार समाज को अधिक से टिकट देने के लिए, विश्वविद्यालय में आरक्षण के तरह कुलपति उपकुलपति मनोनीत करने सहित अनेक विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से हरनारायण दहिया जिला प्रभारी,डा सीताराम सिंगला, बलवान दहिया, राजेश चौधरी, एडवोकेट विजय दहिया, एडवोकेट सुरेश मेहरा, रविन्द्र ठेकेदार अध्यक्ष सेक्टर सभा,सरपंच राजेन्द्र तिगड़ाना, राजकुमार सरपंच, धर्मबीर लांग्यान खरक अध्यक्ष, जोगेन्दर चौहान, जोगेन्दर सरोहा,पवन डेहनीवाल,राजू मेहरा, मास्टर बलजीत दहिया, चिरंजीलाल सांवरिया, बिन्नू रंगा चांग,सरोज जाखड, एडवोकेट चरण सिंह दहिया, रामौतार सम्भ्रवाल, संतकुमार कुमार, ओपी गर्वा बलवंत भौरिया, महेंद्र बिधनौई, जयकिशन चौपड़ा खरक, जयपाल घुसकानी, सुरेन्द्र चौधरी, रविकांत,रघबीर चिड़िया,कप्तान रामकुमार, ओमप्रकाश मैहरा, पूर्व पार्षद प्रकाश चंद गोठवाल,उमेद सिंहमार,श्योनंद ग्रेवाल, दीपचंद इंस्पेक्टर, सुरजभान पालिवाल, जोगेन्दर धानिया, रोहतास भूक्कल,नरेश कुमार, संतकुमार हजरस, दलबीर टेलर्ज, विजेन्द्र चौपड़ा, राजेश काजला, सीताराम रंगा,हरिश गौच्छी,सुबे सिंह दांगकला, रमेश नाफरिया, जयभगवान लांग्यान,प्रो.अश्वनी सम्भ्रवाल,पवन गोकुलपुरा, सुनीता सरोहा, विनोद घुसकानी,कर्मबीर दहिया, सतबीर दहिया, कुलदीप सिंह, विनोद कुमार, जितेन्द्र सरोहा, कामरेड बनवारीलाल, रोहतास सिंगला, एडवोकेट अजय सम्भ्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *