सैय की बिजली चांग से जोड़ने पर जताया विरोध
भिवानी।
भिवानी जिले के गांव चांग की पंचायत ने एसई से मिलकर सैय की बिजली चांग से जोड़ने पर विरोध जताया है। चांग के ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी किमत पर सैय की लाइट चांग से नही जोड़ने दी जाएगी, वही एसई विरेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों को आष्वासन देते हुए कहा कि चांग की बिजली सप्लाई में कोई भी कटौती नही की जाएगी। अफवाहों पर ध्यान न देते हुए बिजली कर्मचारियों को सैय की बिजली सप्लाई चांग से जोड़ने दे। एसई से मिलने पहुंचे सरपंच चांग प्रतिनिध बृजलाल व पंचायत सदस्यों ने बताया कि गांव चांग से बिजली घर बनाने के लिए जमीन दी हुई है, उसके बाद भी गांव में नियमित बिजली सप्लाई नही की जा रही है। ज्यादा लॉड होने की वजह से हर दिन बिजली की केबल जल रही है, और उपर से बिजली विभाग सैय की सप्लाई चांग से जोड़ रहा है, जिसके कारण बिजली घर पर ज्यादा लॉड बढ़ेगा और गांव की बिजली बाधित होगी। इसलिए सैय की बिजली लाइन चांग से जोड़ने का विरोध किया जा रहा है। हमारी बिजली विभाग से मांग है कि वे नई केबल सैय गांव के लिए लगाए, ताकि चांग व सैय को समय पर बिजली मिल सके।
चांग में लग रहे घंटो बिजली कट
पंच मंजीत ग्रेवाल, अमीत, पवन लागयाण, दलबीर रंगा ने बताया कि गांव की करीब 20 हजार की आबादी होने के कारण ज्यादा लॉड है, इसलिए आए दिन केबल जल जाती है। केबल जलने के कारण गांव के ग्रामीणों को कई घंटो तक इंतजार करना पड़ता है। अगर सैय की बिजली चांग की केबल से जोड़ दी जाएगी तो ज्यादा फाल्ट होने का अंदेषा हमेषा रहेगा। पंचायत ने बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांग नही मानी गई तो मजबूरी में आंदोलन किया जाएगा। एसई से मिलने वालों में पंच मुकेष, राम, सोनू, मंजीत, गोबिंद, लीलाराम, लक्ष्मण, श्रवण, कृश्णा देवी, नितेष, सत्यवान दिनेष, गौरव, अमित, मोनू, संदीप, रेखा, दिलबाग सिंह, सुरेष कुमार, पप्पू, मंजू, बलीराम, रमेष, महेन्द्र कुमार, अमीर सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/clickindianews.in