ग्रामीणों को फिर से उठानी पड़ रही है परेषानी
भिवानी।
गांव चांग में करीब एक महिने पहले बनी ढाणी चांग बस स्टैण्ड से मिताथल रोड तक बनी सड़क की जांच करवाने के लिए सीएम विंडो में षिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत कर्ता आसीन अली ने अपनी षिकायत में बताया कि एक महिने पहले काफी प्रयास के बाद ढाणी चांग से लेकर मिताथल रोड तक सीसी रोड बीएंड आर विभाग ने बताया था। रोड के निर्माण कार्य के दौरान में ग्रामीणों ने लेवल रोड नही बनाने की षिकायत ग्राम पंचायत चांग से की थी।
शिकायत के बाद ठेकेदार ने रोड को कुछ जगह तो ठीक बना दिया, लेकिन अब बरसात होने पर पता चला कि रोड़ बिना लेवल के बनाया गया है। बिना लेवल के रोड बनाने से बरसात के मौसम में जगह-जगह पानी एकत्रित हो जाता है। पानी एकत्रित होने के कारण ग्रामीणों को फिर से परेषानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। आसीन अली ने बताया कि अगर इस रोड की जांच की जाएगी तो बहूत खामिया जरूर मिलेंगी।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/clickindianews.in