चांग व रिवाड़ी खेड़ा के ग्रामीणों में रोष
भिवानी। चांग से रिवाड़ी खेड़ा जाने वाला लिंक रोड़ ऑवरलोड डंफर चालकों ने बिल्कुल तोड़ दिया है। रोड़ बिल्कुल टूटने की वजह से गांव चांग से रिवाड़ी खेड़ा जाने वाले राहगिरों को भारी परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में चांग रिवाड़ी व खेतों में रहने वाले ग्रामीण कई बार डंफर चालकों को लिमिट में रेत ले जाने के लिए बोल चुके है, ताकि रोड़ न टूटे। इसके बाद भी कोई सुनवाई नही हुई है, ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही इसकी षिकायत डीसी भिवानी को की जाएगी। गांव चांग के रिवाड़ी के पास लगते खेतों में ठेकेदार ने रोड़ पर बालू रेत डालने का ठेका लिया है, जिसके लिए करीब पिछले 2 महिने से डंफर के माध्यम से वहा से बालू रेत उठाया जा रहा है।
डंफर चालक जल्दी के चक्कर में ऑवरलोड बालू रेत डंफरों में डालते है, जिस कारण रिवाड़ी रोड़ बिल्कुल तोड़ दिया है। रोड़ टूटने की वजह से रिवाड़ी व अपने खेतों में जाने वाले ग्रामीणों के लिए पैदल चलने जाने का भी रास्ता नही रहा है। ग्रामीणा धर्मपाल सिंह, पंच नवदीप, काला ने जिला प्रषासन से ऑवरलोड डंफरों पर कार्रवाही की मांग उठाई है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/clickindianews.in