Loading

गुरूग्राम , जतिन/राजा

भारतीय वित्तीय जगत में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज करते हुए कैपेरो मारूति के सीईओ विनोद बापना को हाल ही में सीएमए (कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स) के उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित हुए 62वें राष्ट्रीय कन्वेंशन में टॉप-100 सीएमए की प्रतिष्ठित सूची में स्थान मिला है। इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद उन्होंने समाज और अपने गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि उन सभी का सम्मान है जिन्होंने मेरी यात्रा में मुझे संबल दिया।
बता दें कि उड़ीसा के भुवनेश्वर में बीते दिन सीएमए का 62वां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया था। जिसमें अकाउंटिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले देश के सर्वोच्च-100 सीएमए की सूची जारी की गई। जिसमें कैपेरो मारूति के सीईओ विनोद बापना को भी द इंस्पायर-100 में शामिल किया गया। बापना को मिली इस एक और उपलब्धि पर अकाउंटिंग व उद्योग जगत से जुड़े लोगों में खुशी है।
इस मौके पर विनोद बापना ने इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और परिषद के सदस्यों सहित पुस्तक के संपादक सीएमए अविनाश कोटनी का अभार जताया तथा कहा कि इस सम्मान के लिए मैं उन सभी लोगों के साथ साझा करता हूं, जिन्होंने इस यात्रा के दौरान मेरा मार्गदर्शन, समर्थन और प्रेरित किया। बापना ने कहा कि एक अच्छा सीएमए न केवल संख्याओं का ज्ञाता होता है, बल्कि वह आर्थिक नैतिकता का भी प्रतीक होता है। उन्होंने कहा कि वे छात्रों और प्रोफेशनल्स को यही संदेश देना चाहते हैं कि यदि आपके लक्ष्य को लेकर ईमानदार हैं और आप कड़ी मेहनत से नहीं डरते, तो कोई भी बाधा आपके रास्ते को नहीं रोक सकती।
भविष्य की योजनाओं के बारे में बताते हुए विनोद बापना ने कहा कि वे युवाओं के लिए फाइनेंशियल एजुकेशन और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे। उनका सपना है कि देश के हर कोने में वित्तीय साक्षरता पहुंचे, ताकि हर नागरिक अपने भविष्य की बेहतर योजना बना सकें।