Loading

गुरूग्राम (जतिन/राजा)

तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अधिशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण के आध्यात्मिक दिशा निर्देश एवं तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मांडोत, महामंत्री मनीष कोठारी के मार्गदर्शन में मिशन दृष्टि के तहत शुक्रवार को नेत्र जांच शिविरों के महाकुंभ का आयोजन किया गया। इस दौरान तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा देशभर में 101 स्थानों पर नेत्र जांच शिविरों का आयोजन करवाया गया, जिसमें एक ही दिन में एक लाख के करीब बच्चों के नेत्रों की जांच कर मानवसेवा का एक नया अध्याय लिखा गया।

यह अभियान भारत सहित अन्य कई देशों में एक साथ संपन्न हुआ। इसी कड़ी में गुरूग्राम में राजकीय विद्यालय कन्हई, राजकीय विद्यालय जैकोबपुरा, आईबीएमआर बिसनेस स्कूल होंडा चौक पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे तेरापंच जैन समाज गुरूग्राम के प्रधान एवं कैपेरो मारूति के सीईओ विनोद बापना ने इस कार्यक्रम की काफी सराहना की।


अभियान के बारे में जानकारी देते हुए मिशन के राष्ट्रीय संयोजक गौतम दुगड़ ने बताया कि मानव सेवा की महनीय पहल मिशन दृष्टि का उद्देश्य स्कूली बच्चों के नेत्र संबंधित रोगों की जांच कर समय रहते समस्याओं की पहचान एवं आवश्यक ईलाज उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें सटीक उपचार हेतु आगे रेफर किया जा सके।

 

शिविर में बतौर अतिथि पहुंचे तेरापंच जैन समाज गुरूग्राम के प्रधान एवं कैपेरो मारूति के सीईओ विनोद बापना ने कहा कि बच्चों में बढ़ रहा नेत्र रोग चिंता का विषय बनता जा रहा है। मोबाइल और डिजिटल स्क्रीन के अत्यधिक उपयोग से बच्चों में शारीरिक और मानसिक तनाव के साथ-साथ, मायोपिया एवं विजन समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। कई मामलों में बच्चों को खुद भी इस समस्या का आभास नहीं होता और अभिभावकों को भी जानकारी नहीं होती कि उनके बच्चों को नेत्र संबंधित समस्याएं हो चुकी हैं।

ऐसे में यह अभियान बच्चों की आंखों की समय रहते जांच कर, प्रारंभिक चरण में ही समस्याओं का निदान करने का एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे जांच के दौरान चिकित्सकों द्वारा दी गई सलाह को अपने जीवन में अपनाएं तथा दिए गए चश्में को नियमित तौर पर पहने, ताकि आखों की रोशनी को हमेशा बरकरार रखा जा सकें।
इस मौके पर टीपीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन चोरडिय़ा ने बताया कि मिशन दृष्टि अभियान का आयोजन देश में फैली तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की 100 से भी अधिक शाखाओं और 11 हजार प्रोफेशनल सदस्यों के समन्वित प्रयासों द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि विगत तीन महीनों से देशभर की शाखाएं इस ऐतिहासिक आयोजन की प्रभावी योजना एवं निष्पादन हेतु सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।
इस अवसर पर जेआईटीओ गुरूग्राम प्रधान शैलेश लोढ़ा, सुभाष जैन, रूबी बापना, टीपीएफ के प्रधान अरुण जैन, अजय संचेती सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।