Loading

बवानीखेड़ा।

हिसार लोकसभा चुनाव में हल्का बवानीखेड़ा से भारतीय जनता पार्टी करीब 282 वोटों के अंतर से हार गई है, इसको लेकर भाजपा विधायक एंव मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि ने हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लेटर लिखा है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की हलके में जीत हुई है, लेकिन अधिकारी ईवीएम का रिजल्ट जारी नहीं कर रहे।
दरअसल, 25 जून को वोटिंग शुरू होने से पहले कराए गए मॉक पोल को डिलीट कराए बिना ही प्रिसाइडिंग अफसर ने वोटिंग शुरू करवा दी। 4 जून को काउंटिंग के दिन ईवीएम खोली गई तो यहां वोट पोल, बूथ के कुल वोट से ज्यादा मिले। अधिकारियों ने इसकी जांच की तो पता चला कि मॉक पोल को रद्द कराए बिना ही मतदान करवा दिया गया।
बवानीखेड़ा विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को 64286 वोट मिले। जबकि भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला को 64004 वोट मिले। यहां जयप्रकाश 282 वोट से जीते है। मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि का कहना है कि बवानीखेड़ा में कांग्रेस की 282 वोट से जीत दिखाई हुई है। हिसार लोकसभा में जीत का फासला 60 हजार से ऊपर का है। एक ईवीएम की गिनती से फर्क नहीं पड़ता, लेकिन यहां बात विधानसभा में जीत की है।
अगर बूथ नंबर 74 की ईवीएम की गिनती होती है तो यहां से 413 वोट हमें मिलेंगे। मतदान के दिन भाजपा के बूथ एजेंटों के सामने यह ईवीएम खोली गई, जिसमें भाजपा के 413 वोट थे। इस मशीन में कुल वोट 700 के करीब थे। इस हिसाब से हम बवानीखेड़ा में 125 वोट से जीतेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी बवानीखेड़ा विधानसभा के बूथ वाइज जारी रिजल्ट में बूथ नंबर 74 के नतीजों के आगे 0-0 लिखा है। जबकि इसके ऊपर बूथ नंबर 73 का रिजल्ट जारी किया हुआ है। इस बूथ में भाजपा के रणजीत चौटाला ने 437 और कांग्रेस के जयप्रकाश ने 208 वोट लिए हैं। वहीं इस बूथ के नीचे 75 नंबर बूथ पर भाजपा को 193 और कांग्रेस को 405 वोट मिले थे।
मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि ने नतीजे जारी नहीं होने पर हिसार के सहायक निर्वाचन अधिकारी से फोन पर बात की। वाल्मीकि का कहना है कि EVM का रिजल्ट जारी क्यों नहीं हुआ इस बारे में अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। वह अधिकारी की बातों से संतुष्ट नहीं हैं। जनमत का अपमान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *