Loading

चरखी दादरी।
चरखी दादरी के गांव पिचौपा कलां क्रशर जोन में स्कॉर्पियों सवार लोगों द्वारा सूर्या स्टोन क्रेशर पर मुंशी के साथ मारपीट, तोड़फोड़ करने व ढाई लाख रुपए लूट कर ले जाने का मामला सामने आया है। स्टोन क्रेशर पर कार्यरत मुंशी ने पुलिस को शिकायत दी है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
बाढ़ड़ा पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाली अटेला चौकी पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के भरतपुर जिला निवासी प्रहलाद ने बताया कि वह पिचौपा कलां में सूर्या स्टोन क्रेशर पर बतौर मुंशी कार्यरत है। उसने बताया कि 13 जुलाई को स्टोन क्रेशर के पानी के बोरवैल की मोटर खराब हो गई थी। उन्होंने मोटर को ठीक करने के लिए बिजली सप्लाई को बंद कर दिया था।
उसी दौरान पडोस में रहने वाले कुछ लोगों के फोन आए जो जबरदस्ती उनके बोरवैल से बिजली की सप्लाई ले रहे थे। उक्त लोगों ने फोन पर गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी। मुंशी का आरोप है कि रात करीब 11 बजे 6-7 आदमी स्कॉर्पियों गाड़ी में सवार होकर आए और स्टोन क्रेशर पर आते ही मारपीट करने लगे। उक्त लोगों ने वहां पर तोड़फोड़ करते हुए लैपटॉप, प्रिंटर,चारों ओर के शीशे तोड़ दिए और धमकी देते हुए चले गए।

ये लोग जाते समय गल्ले से 2 लाख 50 हजार रुपए की नकदी और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए। मुंशी ने शनिवार को पुलिस को लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.clickindianews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *